Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevbandग्रामीणों ने किया राशन डीलर की दुकान बहाल करने का विरोध

ग्रामीणों ने किया राशन डीलर की दुकान बहाल करने का विरोध

Villagers protest against restoration of ration dealer's shop

अवधनामा संवाददाता

आपूर्ति विभाग कार्यालय पर किया प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन दिया

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद(Firoz Khan Deoband)  राशन डीलर की निलंबित दुकान को बहाल किए जाने के विरोध में गावं खटौली के लोगों ने आपूर्ति विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को ज्ञापन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
शुक्रवार को गांव खटौली के ग्रामीण आपूर्ति विभाग के कार्यालय पहुंचे और राशन की निलंबित दुकान को बहाल करने के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोप लगाया कि एक सफेदपोश नेता के दबाव में विभाग ने ग्रामीणों की ओर से दिए गए शपथ पत्रों की जांच किए बिना ही निलंबित दुकान को बहाल कर दिया है। इसलिए मामले की पुन: निष्पक्ष तरीके से जांच कराकर कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने ग्रामीणों को शांत करते हुए मामले की जांच कराने का आश्वासन दिलाया।

वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी यदि रविवार तक कोई कार्रवाई नहीं होती है तो सोमवार से वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में राजीव त्यागी, इस्लाम मलिक, तहसीन प्रधान, अनीस अहमद, नीटू कश्यप, संदीप त्यागी, विशाल पुंडीर, लियाकत अली आदि शामिल रहे। उधर, आपूर्ति निरीक्षक दिनेश चंद्र का कहना है कि पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए डीएसओ सतीश मिश्र द्वारा डीएम के अनुमोदन पर निलंबित राशन की दुकान को बहाल किया गया। राशन डीलर की समस्त प्रतिभूत (सिक्योरिटी) को शासन के पक्ष में जब्त करते हुए भविष्य में कोई अनियमितता बरतने जाने पर चेतावनी दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular