तार शिफ्टिंग में पहुंचे एसडीओ से ग्रामीणों की नोंकझोंक, हंगामा

0
4
एक पोल लगाते ही हुआ हंगामा
पांच दिन बाद विकल्प पर बनी सहमति
कस्बे के शांतिनगर मुहल्ले के आबादी क्षेत्र से नई लाइन शिफ्टिंग पर पहुंचे एसडीओ बिजली आशीष विष्ट सहित विद्युत विभाग की टीम को ग्रामीणों से नोंक झोंक के साथ भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पोल गाड़ने के लिए मंगाई गई क्रेन जैसे ही एक पोल लगाया गया ग्रामीणों ने नारे बाजी और विरोध शुरू किया तो काम को रोक दिया गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाके ग्रामीण शांत हुए। पांच दिन बाद के विकल्प पर काम करने की बात पर मामला शांत हुआ। इस दौरान भीड़ से सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। जिसे हटाने में पुलिसकर्मियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।
ग्रामीण शकीला, हुस्ना खान, संपाती साहनी,संदीप कसेरा जय निगम, सुरेंद्र द्विवेदी, गुड्डू मिर्जा, कन्हैया प्रसाद, निजामुद्दीन, रतन कसेरा, रहीम, महेश कुमार, गोपी चंद, विवेक कुमार, प्रकाश, वीरेंद्र कुमार आदि लोगो ने बताया करीब 30, 35 वर्षों से संचालित 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार को हटाया जा रहा है। जबकि इस रास्ते से प्रति दिन सैकड़ों माल वाहक वाहन सहित हजारों लोगों का आवागमन होता है। ग्रामीणों मांग किया है कि  हाइटेंशन तार को पहले की तरह रखा जाय। किसी भी सूरत में नई लाइन नहीं लगने दिया जाएगा। ग्रामीणों का सुझाव है कि अंडर ग्राउंड तार से बिजली ले जाता है सकता है। इस बाबत एसडीओ आशीष विष्ट ने बताया कि ग्रामीणों का विरोध है। उच्चाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here