अवधनामा संवाददाता
लोटन सिद्धार्थनगर। हर घर नल हर घर जल योजना अंतर्गत क्षेत्र मे इस समय जल मिशन के तहत सरकार ग्रामीणो को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जलापूर्ति हेतु गांव में पाईप बिछाने का कार्य जोरों पर करा रही है। इससे ग्रामीणो मे खुशी है वही पाईप खोद कर पाईप डालने के बाद छोड दिया जा रहा है।जिससे ग्रामीणो को आवागमन मे दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।हालत यह है कि चार पहिया तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। ठीकेदार द्वारा सडक को बराबर न कराये जाने से ग्रामीणो मे नाराजगी है। विकास खण्ड लोटन के खीरीडीहा ग्राम पंचायत सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतो व पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे गड्ढो को खोदने के बाद सड़क टूटने व गाडियों की पहिया गड्ढो मे फसने के कारण क्षतिग्रस्त हो जा रहा है जिससे ग्रामीणों मे नाराजगी व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया की समय रहते अगर ठीक नही किया गया तो सड़क बडे बडे गड्ढे मे तब्दील हो जायेगी।इस सम्बंध मे ग्रामीण सेराज अहमद, समसाद, उमेश दुबे, मोहम्मद हासीम, सद्दाम खान, अभिषेक, शहजाद आलम, पवन मद्धेशिया , सलामुद्दीन, हैदर अली, मो रफीक सहित तमाम लोगो ने जिलाधिकारी से ध्यान आकृष्ट कराया है।