अवधनामा संवाददाता
नरैनी/बांदा। विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बिल्हरका सहित कई गांवों में जल अभियान कार्यक्रम के तहत गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामीणो को जल की बचत करने व उसको संरक्षित करने के लिए शपथ दिलाई गई।
ग्राम बिल्हरका पंचायत अधिकारी की मौजूदगी ग्रामीणों को शपथ दिलाये जाने का कार्य किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा चलाये जा रहे अविरल जल अभियान के तहत गुरुवार के दिन गांव के लोगो को जागरूक करने का काम किया गया।ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण सिंह ने बताया पानी की बचत बहुत जरूरी हैं।वर्षा का जल बेकार न जाये इसको संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी हैं।इस कार्य मे ग्रामीणो को आगे आकर पहल करनी पड़ेगी। ताकि वर्षा के जल को हम पूरी तरह सुरक्षित रख सके। पानी की एक एक बूंद को सुरक्षित करने के लिए हमे पारम्परिक व आधुनिक तरीको को अपनाना होगा।इस दौरान ग्राम पंचायत के सचिव अरुण सिंह ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को एक एक बूंद जल को बचाये जाने के लिए लोगो को शपथ दिलाये जाने का कार्य किया। इस दौरान ग्राम प्रधान छितिया ,जगत पाल सिंह, धीरेंद्र सिंह, राम किशोर निषाद,कमल सिंह,देवी सिंह,पूर्व प्रधान मंगल सिंह,सहित ग्राम पंचायत जल समिति के लोग मौजूद रहे।अविरल जल अभियान के तहत ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश कुमार, ध्यान चन्द्र कुशवाहा, अशोक कुमार,संतोष कुशवाहा आदि ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणो को जागरूक करने का कार्य किया।