अवधनामा संवाददाता
नरैनी/बांदा। ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्राम प्रधान रविन्द्र कुशवाहा के द्वारा निराश्रित असहाय व विकलांग लोगो को बुलाकर कंबलों का वितरण कराया।कम्बल पाकर लोगो के चेहरे खिल गए।
ग्राम प्रधान रविन्द्र कुशवाहा ने बताया कि लगातार जारी ठंड से तमाम गरीब तबके के लोग ठंड से जूझ रहे थे।प्रत्येक वर्ष कड़कड़ाती ठंड में खुद के धन से गरीबो के हित में कम्बल विरतण का काम करवाते हैं।बताया कि ग्राम सभा मे तमाम ऐसे गरीब तबके के लोग हैं जिनके पास सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त संसाधन नही थे।जिसके चलते लोगो को ठंड से भी बचाये जाने का कार्य किया जा रहा हैं।कम्बल पाये ग्रामीणों के चेहरे में अलग ही खुसी देखने को मिल रही थी।रविवार के दिन पहले से चिन्हित किये गए लोगो को कम्बल तो प्रदान ही किये गए।साथ ही गांव में डुगडुगी भी पिटवा दी गयी थी।इस मौके पर तीन सौ लोगो को ग्राम प्रधान रविन्द्र कुशवाहा ने अपने हाथों से कम्बल प्रदान किये।ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ठंड के दौरान कम्बल वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा हैं।इस मौके पर निर्भय सिंह,कल्लू कुशवाहा, शिवपूजन कुशवाहा, श्रीपाल कुशवाहा, आदि लोग मौजूद रहे।