बीएलओ के गायब की शिकायत ग्राम प्रधान ने विडीओ से किया

0
198

अवधनामा संवाददाता

बांसी,सिद्धार्थनगर। चुनाव में ज्याद से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जहां जिला प्रशासन प्रयासरत है वहीं विकासखंड खेसरहा के ग्राम पंचायत बकैनिहा में बीएलओ के गायब होने से 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं का नाम सूची में नाम नही दर्ज हो पा रहा है। बकैनिहा के ग्रामीणों ने बीएलओ पर गायब रहने का आरोप लगाया है कि शासन के निर्देश अनुसार बीएलओ को 18 वर्ष की उम्र के लोगों का नाम मतदाता सूची मे दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया है परंतु बीएलओ के गायब रहने के कारण तमाम 18वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं का सूची में नाम नहीं दर्ज हो पाया।वहीं रविवार को पंचायत भवन व विद्यालय पर ग्रामीण पहुंचे पर बीएलओ के नदारद रहने पर ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुये विडिओ खेसरहा से ग्राम प्रधान दिलीप पान्डेय ने शिकायत भी किया।इस दौरान ग्रामीण सवेश पांडे,झिनकाईपांडे,हज़रतअली,अजमत,रहमत,पुनवासी, शैलेन्द्र पांडे प्रधान बकहनिया संन्तोष पांडे, रमाकांत दूबे, फिजू, लाला, दिनेश पांडे, बिरेंद्र पांडे, हरेंद्र पांडे, शोभित पांडे, वलीउल्लाह, अब्दुल रहमान आदि ने बीएलओ के नहीं आने का आरोप लगाया है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here