विद्यार्थी परिषद ने कोतवाली में मनाया भैया दूज कार्यक्रम –

0
150

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर जिले की मौदहा नगर इकाई की कार्यकर्ता बहनों के द्वारा सीओ मौदहा, एसडीएम मौदहा , एसएचओ मौदहा तथा कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों को टीका करके भैया दूज कार्यक्रम मनाया गया | विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता बहन अंजना सोनी, काव्या गहोई, सिमरन , मुंतहा खान, तनु चौहान , शुभी चौहान ने कोतवाल एवं पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर उनके उज्जवल स्वास्थ्य की कामना की |

कार्यकर्ता बहनों ने बताया कि भैया दूज का त्योहार पांच दिवसीय दीपावली महापर्व का उपसंहार है , जिसका लक्ष्य पारिवारिक एवं सांस्कृतिक मूल्य की रक्षा करना , आपसी स्नेह और सौहार्द को बनाए रखना है | इस दिन बहने अपने भाई को तिलक करके उनकी लंबी आयु की एवं उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं | पुलिसकर्मी प्रत्येक त्यौहार को सफल बनाने के लिए अपने घर परिवार से दूर रहते हैं एवं प्रत्येक परिस्थिति में जनता की सेवा करते हैं, इसलिए परिषद की बहनों ने आज टीका किया |

सीओ विवेक यादव एवं कोतवाल राजेश कुमार सैनी ने बहनों की सदैव रक्षा करने का वचन दिया | इस दौरान परिषद के तहसील सह प्रमुख मिथिलेश दत्त, अंकित चंदेल, अक्षय गहोई , नागेंद्र प्रताप , नवनीत चौहान ,आयुष निगम , आर्यन गुप्ता, अंश सोनी , सार्थक दुबे, अभिजीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here