विदुप अग्रहरी डोनेट करेंगे प्लाज्मा

0
97

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : (Prayagraj)  शहर के सम्मानित उद्दोगपति विदुप अग्रहरी ने कोरोना को हारने के बाद समाज में जरूरत मंद किसी को अपना पालसमा देने का ऐलान किया . एक विडिओ सन्देश में विदुप अग्रहरी ने कहा कि पिछली साल वे अपनी प[अतनी को खो चुके हैं और पिछले दिनों अपने पिता श्यामा चरण गुप्ता को खो चुके हैं , वे और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉज़िटिव हो गया था .
अब जब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी है और उन्होंने कोरोना की दोनों डोज इंजेक्शन लगवा लिया है , ऐसे में उनकी शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण हो गया है और वे किसी भी जरूरत मंद को अपना प्लाज्मा डोनेट करके उसकी जिंदगी बचाना चाहते हैं .
विदित हो विदुप अग्रहरी के पिता श्यामाचरण गुप्ता का हाल में ही कोरोना से देहांत हो गया , साडी सुविधा होते हुए भी पूर्व सांसद की जान नहीं बचायी जा सकी जिसकी पीड़ा विदुप अग्रहरी ने देखा है और इसी वजह से वे समाज में किसी के लिए प्लाज्मा डोनेट करेंगे .

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here