झोलाछाप डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, CMO ने लिया संज्ञान

0
208

अवधनामा संवाददाता

कोंच। कस्बे के एक झोलाछाप डॉक्टर का इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में झोलाछाप डॉक्टर जमीन पर लेटे मरीज का इलाज करते हुए दिखाई दे रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने टीम गठित कर इस तरह के झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर के एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में झोलाछाप डॉक्टर जमीन पर लेटे मरीज का खड़े होकर ब्लडप्रेशर नाप कर उपचार करता हुआ दिख रहा है। इस दौरान वो मरीज से हर बीमारी के इलाज का पक्का दावा करता नजर आ रहा है जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने मामले का संज्ञान लिया है। जिसके बाद नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है। सीएमओ नरेंद्र देव शर्मा ने टीम गठित कर झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान तेज कर दिया है।

“झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश”

सीएमओ डॉ नरेंद्र देव शर्मा का कहना है कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी जो फर्जी डिग्री या फिर किसी भी क्लीनिक पर किसी और डॉक्टर की डिग्री या रजिस्ट्रेशन लगाकर कार्य करता पाया गया। ऐसे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ विभाग को गुमराह करने का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here