Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeनौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेते सीडीपीओ सुकरौली का वीडियो वायरल

नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेते सीडीपीओ सुकरौली का वीडियो वायरल

 

 

अवधनामा संवाददाता

सुकरौली, कुशीनगर। सोशल मीडिया पर सुकरौली सीडीपीओ द्वारा घूस लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नौकरी दिलाने के नाम पर बाल विकास परियोजना अधिकारी का सुकरौली केंद्र के साथ-साथ खड्डा आंगनवाड़ी केंद्र का भी चार्ज किया जा रहा है।
बता दें कि विकासखंड सुकरौली के बाल विकास परियोजना कार्यालय के बाल विकास परियोजना अधिकारी अब्दुल क्यूंम वायरल वीडियो में किसी व्यक्ति से पच्चीस हजार रुपये नौकरी के नाम पर लेकर गिनते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि घूस देने वाला व्यक्ति भी अपने आप को बेरोजगार बताते हुए सीडीपीओ से अपना तथा बिजेंदर की नौकरी दिलाने के लिये गुहार लगा रहा है। सीडीपीओ सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं कि इंटरव्यू में सिर्फ साइन करना पड़ेगा साथ में मैं रहूंगा 15 दिन में जॉइनिंग मिल जाएगी। किसी प्रकार का दिक्कत नहीं होगा। अब्दुल क्यूम सुकरौली विकासखंड के  वही बाल विकास परियोजना अधिकारी हैं जिनको क्षेत्र पंचायत की बैठक में खाद्य पदार्थों के वितरण सही से न करने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा  शिकायत  मिलने पर हाटा विधायक मोहन वर्मा ने फटकार लगाते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि सुधर जाइए नहीं तो आप जैसे भ्रष्ट अधिकारी को हमारे विधानसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है। बता दें कि सीडीपीओ अब्दुल क्यूम के पास ही खड्डा ब्लाक का भी चार्ज है। वायरल वीडियो के संबंध में पूछने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अब्दुल ने बताया कि मैं किसी को पैसा दिया था जिसको वापस ले रहा था तो किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular