VIDEO-24 घंटे लगाता नृत्य करेगी 1098 की ब्रांड अम्बेसडर

0
225

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA………………..
24 घंटे लगाता नृत्य करेगी 1098 की ब्रांड अम्बेसडर

मदर्स डे पर आभा जगत ट्रस्ट तथा चाइल्ड लाइन की प्रस्तुति मां शक्ति स्वरूपा

https://youtu.be/joNVFl_nIWM

चाइल्ड लाइन लखनऊ की ब्रांड अंबेसडर अंकिता बाजपेई द्वारा 13 मई से लगातार 24 घंटे नृत्य करने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। 24 घंटे का यह नृत्य गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा यह नृत्य 13 मई शाम 5:00 बजे प्रारंभ होगा तथा 14 मई को शाम 5:00 बजे समाप्त होगा कार्यक्रम स्थल रिवरसाइड एकेडमी विराम खंड नियर आर्य लाइफस्टाइल पत्रकारपुरम गोमती नगर लखनऊ रहेगा। नृत्य के कार्यक्रम के बाद समाज को उन माताओ के साथ केक काटा जाएगा जिन्होंने अपनी जिंदगी बच्चों के नाम कर दी। अंकिता ने इससे पहले मटकी के साथ लगातार पाँच घण्टे नृत्य किया तथा पानी में 8 घंटे लगातार नृत्य करने का रेकॉर्ड भी बनाया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here