BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
इंटीग्रल विश्वविद्यालय द्वारा मनाया गया विश्व फार्मेसी दिवस
https://www.youtube.com/watch?v=RSLa4uN1__Q
लखनऊ।इंटीग्रल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया। जिसके उपलक्ष्य में शिर्षक शोध के “स्वास्थ्य तक आपका फार्मासिस्ट आपकी सेवा में, द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पहले दिन विभाग के छात्रों द्वारा पोस्टर माडल एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन की उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ राकेश कपूर, निदेशक एस जीपीजीआई लखनऊ साथ ही डॉ के एन प्रसाद विभागाध्यक्ष माइक्रो बायोलॉजी, एसपीजीआई लखनऊ तथा श्री सुनिल यादव अध्यक्ष यूपी फार्मेसी कासिल की मौजूदगी में आयोजन किया गया । फार्मेसी विभाग से जुड़े अन्य विशिष्ट अतिथियों ने उपरोक्त शीर्षक पर अपने अपने विचारों द्वारा फार्मासिस्ट के स्वास्थ्य सेवा की उपयोगिता के बारे में बताया। विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रो एस डब्ल्यू अख्तर ने फार्मासिस्ट का समाज में योगदान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि फार्मेसीस्ट का दायरा केवल दवा का विवरण तक ही सीमित नहीं बल्कि नयी दवाओं के शोध में भी है। उक्त कार्यक्रम में उप कुलपति प्रो जमाल आरिफ ने भी फार्मासिस्ट की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए कि कैसे फार्मासिस्ट द्वारा दवाओं के दुष्प्रभाओ से बचा जा सकता है उक्त कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया।