लोन दिलाने के नाम पर साइबर क्राइम करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
35
साइबर अपराधियों को बेच देता था खाते, लोगों को करता था गुमराह
साइबर क्राइम व सर्विलांस पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता

ललितपुर। लोन दिलाने के नाम पर लोगों को गुमराह कर अलग सिम दिलाकर खाता खुलवाने और उक्त खातों को साइबर अपराधियों को बेच देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में बिहार राज्य के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गये युवक ने पूरा एक गिरोह होने की बात कहते हुये साइबर अपराधियों को कई खाते बेचने की भी जानकारी दी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पकड़े गये शातिर बदमाश के जरिए पुलिस बड़े गिरोह को पकडऩे में जुट गयी है।
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बिहार राज्य के जिला किशनगंज के वार्ड संख्या 01 उत्तर पाली दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले नीरज मण्डल पुत्र विनोद मण्डल को हिरासत में लिया है। पूछताछ में नीरज मण्डल ने पुलिस को बताया कि वह एक गिरोह का सदस्य हैं। बताया कि उसका गिरोह सीधे-साधे लोगों को गुमराह कर लोन दिलवाने तथा अन्य प्रकार के प्रलोभन देकर उनका खाता खुलवा देते हैं और उनके नाम की नई सिम कार्ड निकलवा लेते है, जो खातो में रजिस्टर कराते थे और उनके खातो में धोखाधड़ी करके उसमें अपना कम्यूनिकेशन पता डाल देते हैं जिससे उसमे आने जाने वाले रूपये की जानकारी हम लोगो को हो जाती है और खाता धारक को कुछ भी पता नही चलता है। फिर इन्ही खातों को गिरोह के लोग साइबर अपराधियों को बेच देते हैं तथा आनलाइन धाोखाधड़ी में प्रयोग करते हैं, जिसके बदले में हमे उचित दाम मिलता है जिसे हम अपने ऐश और आराम में खर्च करते है। इधर प्रकरण के प्रकाश में आने के बाद एसपी ललितपुर मो.मुश्ताक के निर्देशन, एएसपी अनिल कुमार व सीओ तालबेहट अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम व सर्विलांस पुलिस टीम को मामले के खुलासे को लेकर लगाया गया था। पुलिस ने प्रकरण में जांच के दौरान प्रकाश में आये नीरज मण्डल को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पकड़े गये नीरज मण्डल के पास से दो मोबाइल फोन्स व तीन सिम कार्ड बरामद किये हैं।
इस प्रकरण को लेकर हुयी थी मामले की जांच
नवीन गल्ला मण्डी विवेकनगर निवासी महेन्द्र कुमार दीक्षित पुत्र राजेन्द्र प्रसाद दीक्षित ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को 7 अक्टूबर 2024 को तहरीर दी थी। बताया था कि उसके खाते से 5 अक्टूबर 2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर 99 हजार 999 रुपये एवं 7 अक्टूबर 2024 को 55 हजार 400 रुपये निकाल लिये हैं। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) व आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। इसी मामले की जांच करते हुये पुलिस ने बिहार राज्य के किशन गंज निवासी नीरज मण्डल को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
इस पुलिस टीम को मिली सफलता
साइबर अपराध में शातिर बदमाश को पकडऩे वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल प्रभुनाथ, साइबर क्राइम के उ.नि.राहुल सिंह, उ.नि. गौतम पूनिया, हे.का. मनमोहन सिंह, का. कुंवर देवेन्द्र सिंह शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here