अवधनामा संवाददाता
कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह ने शिक्षकों को रिसर्च प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में बुधवार को विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह ने समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व समन्वयकों के साथ बैठक की। बैठक में कुलपति प्रो0 सिंह ने सर्वप्रथम समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व समन्वयकों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात कुलपति ने सभी पाठ्यक्रमों विभागाध्यक्षों से प्रवेश के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि परिसर के सम-सेमेस्टर की परीक्षाएं शीघ्र कराई जानी है। इसकी तैयारी पूरी करने के लिए परीक्षा नियंत्रक को निर्देशित किया। कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों से शीघ्र पाठ्यक्रम को पूरा कराने का निर्देश प्रदान किया। कुलपति ने कहा कि नए सत्र में परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में छात्रों का प्रवेश कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने शीघ्र मूल्यांकन कराकर परीक्षा परिणाम जारी करने का दिया निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त कुलपति प्रो0 सिंह ने शिक्षकों से उनके प्रोजेक्ट एवं शोध कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रोजेक्ट लाने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 राजीव गौण, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 एनके तिवारी, प्रो0 केके वर्मा, प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 अशोक राय, डाॅ0 अजय कुमार सिंह, प्रो0 रमापति मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 अनूप कुमार, डाॅ0 सिंधु सिंह, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 विनय कुमार मिश्र सहित अन्य उपस्थित रहे।
Also read