कुलपति ने किसानों संग की धान की रोपाई

0
151

अवधनामा संवाददाता

कुलपति ने कृषि तकनीकि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन प्रक्षेत्र पर धान रोपाई का किया शुभारंभ

मिल्कीपुर- अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषि तकनीकि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन प्रक्षेत्र पर धान रोपाई की शुरुआत की गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किसानों के साथ धान लगाकर इसका शुभारंभ किया। कृषि तकनीकि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन प्रक्षेत्र पर 14 तरह के विभिन्न प्रजातियों के धानों की रोपाई की गई। इनमें एनडीआर- 97, एनडीआर- 2064 एवं 2065, सरयू- 52 सहित अन्य प्रजातियां भी लगाई गईं। कुलपति ने किसानों के साथ धान को लगाया। दूर-दराज से ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण के लिए आने वाले किसान यहां लगी धान की फसलों को देखते और उसकी बारीकियों को समझते हैं। इन फसलों के जरिए कृषि विश्वविद्यालय बीज का उत्पादन कर उसे किसानों तक पहुंचाने के लिए तैयार करता है।
इस मौके पर कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, अपर निदेशक प्रसार डा. आर.आर सिंह, डा. वी.पी चौधरी, साजिद अली व अन्य किसान मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here