वीकेयर ट्रस्ट ने जिला चिकित्सालय व ग़रीबो को बांटा भोजन

0
101

 

Vicare Trust distributed food to district hospital and poor

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर।(Saharanpur)  कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाउन में गरीब, मजदूर व असहाय लोगों की सहायता के लिए सामाजिक संगठन लगातार समाज सेवा के रूप में अग्रणीय भूमिका निभा रहे है। इसी कड़ी में आज वीकेयर ट्रस्ट ने जिला चिकित्सालय व सड़क किनारे पड़े गरीब लोगों को भोजन करा उनकी सहायता की।

लाॅकडाउन के कारण गरीब, मजदूर, असहाय लोगों के समक्ष रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है, ऐसे में विभिन्न सामाजिक संगठन लगातार इन लोगों की सहायता को अपनी अग्रणीय भूमिका निभा रहे है। इसी कड़ी में आज वीकेयर ट्रस्ट के संस्थापक राम प्रसाद लखेड़ा की अगुवाई में संगठन कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय मंे रोगियों व उनके तिमारदारों एवं विभिन्न मार्गो पर सड़क किनारे पड़े गरीब लोगों को लगभग 350 पैकेट भोजन के वितरित कर उनकी मदद की। संस्था अध्यक्ष दीपक लखेड़ा ने बताया कि मौजूदा समय संकट का चल रहा है, ऐसे में हम सभी को गरीब, असहाय लोगों की अधिक से अधिक मदद करनी चाहिए, जिससे कि समाज में कोई भी व्यक्ति भूख से परेशान न हो। इस कार्य में उपाध्यक्ष अनुज त्यागी, महासचिव कविन्द्र सिंह बिष्ट, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित लखेड़ा, सागर शर्मा, भगवती प्रसाद, अरूण कुमार, अमित कुमार वालिया, मुकेश शर्मा, सौरभ शर्मा, संजीव कुमार, सुनील गुम्बर, संदीप कुमार, संजीव शर्मा, संदीप कुमार बटार, मौ.शाहनवाज का विशेष योगदान रहा।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here