Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeMarquee2080 दीप जलाकर वीहिप ने मनाया हिन्दू नववर्ष

2080 दीप जलाकर वीहिप ने मनाया हिन्दू नववर्ष

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो  रॉबर्ट्सगंज नगर मे स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुधवार की देर शाम 2080 दीपो से नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत २०८० लिखकर हिंदू नव वर्ष की बधाई दी गई। वही संगठन के कार्यकर्ताओं और आम जनमानस द्वारा जय श्री राम जय हनुमान के गगनभेदी उद्घोष किए गए, जिससे पूरा क्षेत्र राममय हो गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष नागेंद्र राय ने बताया कि सनातन परम्परा के अनुसार हमारा नववर्ष चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवसंवत्सर आरंभ होता है और इसी दिन से हमारे सभी त्यौहार और मांगलिक कार्य शुरू होते है। उन्होंने आगे कहा कि हमे अपनी संस्कृति पर गर्व है व हम निरंतर अपनी संस्कृति व संस्कारों के प्रति सजग रह कर कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री सतीश द्वारा स्वर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मिठाई लाल सोनी ने वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र शरण राय, विहिप के नगर मंत्री राहुल, अनुराग आरपी सिंह, जितेंद्र, जयप्रकाश, सूर्यकांत, चंचल थरड, राजकुमार, अशोक शुक्ला, रामजी, नागेश्वर, अभिषेक, सुखदेव, गुरु चरण, दयाराम, अखिलेश, ओमप्रकाश, सुशील सी एन अग्रवाल, अमन, प्रतीक राकेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular