अत्यंत महत्वपूर्ण. कृपया हिंदी उर्दू दोनों में लगाने का कष्ट करें

0
26

20 साल से रुके हुए कार्य को 12 से 17 तक रहे विधायक खजूरडार पुल को आदरणीय विजय पासवान ने बनवाने का काम किया था आज उसी पल पर समाजवादी पड़ा का भव्य कार्यक्रम हुआ हजारों की संख्या में मौजूद जनता जनार्दन आदि मौजूद रहे समाजवादी पार्टी ने हमेशा दबे कुछ ले असहाय कमजोर लोगों की मदद की है किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया सदा नेता जी की सरकार हो या माननीय अखिलेश यादव जी की सरकार हो हमेशा पिछड़े दलित और किसानों को सम्मान मिला है इस तानाशाही सरकार से हर कोई हताश और निराशा है सरकार कोई भी हो अगर जनता चले तो वह सरकार को रोड पर आना पड़ेगा और 27 में यही काम खजूर डर की जनता करेगी इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम पीडीए जनता करेगी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक आदरणीय विजय पासवान जी विशेष अतिथि रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रासन त्रिपाठी जी विशिष्ट अतिथि  नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भाई जमील सिद्दीकी साहब  और इस पीडीए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कपिलवस्तु विधानसभा 303 के अध्यक्ष श्री जोखन चौधरी जी पूर्व ब्लाक प्रमुख तालेश्वर निषाद जी लव कुश साहनी जी सेक्टर प्रभारी गुंजन पासवान जी जोनल प्रभारी अशोक पांडे जी बृजभान यादव जी परशुराम यादव जी जिला पंचायत प्रतिनिधि सुनील यादव जी समाजवादी यूथ के अध्यक्ष जय प्रताप यादव जी समाजवादी विधान सभा सचिव  जुनेद आलम जी पीयूष यादव जी समाजवादी नेता चंद्रजीत यादव जी एवं सम्मानित जनता जनार्दन का बहुत-बहुत धन्यवाद

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here