अवधनामा संवाददाता
अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) उ०प्र० शसन नामित पत्र जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंप कर बुलंद की आवाज
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सोनभद्र को भी पत्र देकर समस्याओं से अवगत
सोनभद्र/ब्यूरो कलेक्टर परिसर में बृहस्पतिवार को प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों ग्रामीण अंचलों के बस मालिकों पर चालकों द्वारा दबंग बस मालिकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री, अप्पर परिवहन आयुक्त परिवर्तन प्रशासन,परिवहन मंत्री उ०प्र० शासन , परिवहन आयुक्त उ०प्र० शासन उप परिवहन आयुक्त वाराणसी , आयुक्त महोदय विन्ध्याचल मण्डल मिर्जापुर ,जिलाधिकारी नामित ज्ञापन संबंधित बाबू को सौप कर बुलंद की आवाज।
वही प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष नंदकिशोर जयसवाल ने बताया कि
— माफिया बस मालिका द्वारा (ग्रामीण सड़क) अराष्ट्रीयकृत मार्ग ओबरा तहसील से मुर्धवा, बाया, तेलगुड़वा, कोन, विण्ढमगंज, कचनरवा, दुद्धी, कटौली, मझौली पर अवैध संचालन स्टैण्ड के गुर्गे व गुण्डो के बल पर परमिटधारी बस मालिको को परेशान कर अपने बसो का संचालन ऑल इण्डिया तथा आल यू०पी० की परमिट पर रोटेशन प्रणाली को छिन्न-भिन्न करके एक निशचित समय (फिक्स नम्बर) पर प्रतिदिन अप-डाउन करना किया जाए।
प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष नंदकिशोर जयसवाल ने बताया कि
हम सभी प्रार्थीगण अराष्ट्रीकृत मार्ग ओबरा से मुर्धवा, बाया, तेलगुड़वा, कोन, विण्ढमगंज, दुद्धी मार्ग पर परमिट से अच्छादित होकर 65 बसो का संचालन रोटेशन प्रणाली में करते है। वही हम सभी रोटेशन में चलने वाले बसो का प्रतिदिन नम्बर नही मिलता है। एक दिन चलती है तो दूसरे दिन खड़ी रह जाती है। मतलब एक महिना में 15 दिन चलती है। वही इसी मार्ग के मध्य से माफिया बस मालिको द्वारा अपने बसो का संचालन अपने पाले गये स्टैण्ड के गुण्डों द्वारा निम्न मार्गो पर प्रतिदिन अप-डाउन कर रही है, जो निम्न है-
वही उपरोक्त बसो का संचालन कर हम सभी बस स्वामियों को भूखो मरने पर मजबूर कर दिये है साथ हम सभी के बसो का टैक्स, बीमा, किस्त आदि का खर्च भी नही पूरा हो पा रहा है।
वही अगर हम सभी वाहन स्वामी उन्हे रोकने टोकने का प्रयास करते है तो इनके स्टैण्ड के गुण्डों द्वारा जला देने तथा बस से कुचल देने की बात कहते है और यह भी कते है कि हम नेता, वकील व पत्रकार के घर के है । हमरा कोई कुछ नही कर सकता। ऐसी स्थिति में हम सबका रक्षक मात्र केवल महोदय ही हो सकते है । यह हमे पूर्ण आशा व विश्वास है।
बताया कि उपरोक्त सभी डग्गाभार बसो व माल वाहक पिकअप मैजिक टैम्पो को रोकवाने का अनुमति प्रदान करे जिससे हम सभी वाहन स्वामी अपने अपने परिवार भरण पोषण व अपने बसो का समय से किस्त, बीमा, टैक्स आदि जमा कर सके। प्रार्थीगण आपका सदैव आभारी रहेगे ।
इस दौरान संरक्षक सुरेंद्र जायसवाल ,उपाध्यक्ष अशोक यादव ,चन्द मोहन ,कुंदन कुमार ,कुश कुमार, आरुढ़ ,राजेन्द, मदन, उदय ,संजय,मोहन,सन्तोष,चन्द्रषेखर, सूरज कुमार,प्रदीप, चितरंजन ,नरेश,शैलेश सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।