जहां दूसरों की उम्मीद खत्म होती है, वहां मोदी की गारंटी शुरू होती है : संदीप सिंह

0
150

अवधनामा संवाददाता

मोतीचक के पुरैनी व नरायनपुर चरगहा में आयोजित रहा कार्यक्रम

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन बुधवार को विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत नरायनपुर चरगहा व पुरैनी में पहुंचा जहां प्रधान व सचिव द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रचार वाहन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हाटा के पूर्व विधायक पवन केडिया ने कहा कि मोदी व योगी सरकार की हर योजना गारंटी के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिले। पुरैनी में मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि मोतीचक संदीप कुमार सिंह ने कहा कि जहां अंतिम व्यक्ति की उम्मीदें खत्म हो जाती हैं वहां से पीएम मोदी व सीएम योगी की गारंटी योजना शुरू होती है। उन्होंने कहा विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी गाड़ी देश के हर कोने तक पहुंच रही है। कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता संजय सिंह मुन्ना ने योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरैनी के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। नरायनपुर चरगहा में कार्यक्रम का संचालन रोजगार सेवक अनिल दुबे जबकि अध्यक्षता प्रधान गंगा मद्धेशिया ने किया। पुरैनी में कार्यक्रम का संचालन अध्यापक पवन जबकि अध्यक्षता प्रधान पूनम देवी ने किया। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी।

इस मौके पर बीडीओ फूलचंद सरोज, एडीओ पंचायत अनवारूल सिद्दीकी, एडीओ एजी प्रमोद कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, ज्ञानचंद कुंवर, प्रधानपति छोटेलाल कुशवाहा, प्रधानाचार्य मुन्ना सिंह आकाश जायसवाल, सचिव अशोक सिंह, ज्योति बर्नवाल, अमित कनौजिया, अखिलेश सिंह, बुन्ना प्रसाद, सुनील सिंह, जयगोपाल राजभर, राजेश, पारसनाथ कुशवाहा, अखिलेश यादव, रामानंद, रमेश गौंड, धर्मेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here