नई दिल्ली। अद्भुत धैर्य, ज़बरदस्त जुनून और पक्के इरादों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के एक बेहतरीन एडवंचर रियलिटी शो “MTV रोडीज़ – कर्म या कांड” के 19वें सीज़न का विजेता बने वाशु जैन! अपने ऑडिशन के दौरान छत्तीसगढ़ के चैंपियन ने अपने असाधारण शारीरिक बल और जोशीले अंदाज़ से सभी गैंग लीडर्स के होश उड़ा दिए थे और उन सबमें उसे अपने गैंग में लेने की होड़ मच गई थी! गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती के गैंग के वाशु जैन ने फाइनलिस्ट प्राक्रम डंडोना और शिवेत तोमर को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। ग्रैंड फ़िनाले इतना रोमांचक था कि दर्शक अपनी सीटों पर बैठे नहीं रह सके। काज़ा शहर के ख़ूबसूरत बैकड्राॅप ने शो की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा दिये।
गैंगलीडर प्रिंस के साथ अपना सफ़र शुरू करने वाले वाशु ने शो में बेहद शानदार प्रदर्शन किया और गैंग बदलने के ठीक बाद उन्होंने अपना असली दम दिखाया। प्रशंसकों की सांसें रोक देने वाले रोमांचक मुक़ाबले में वाशु अपने अडिग फ़ोकस के चलते विजयी हुए, जिसने रिया गैंग को एक विजेता टीम बना दिया। काज़ा में ‘ग्रैंड फ़िनाले टास्क’ में प्रतियोगियों के लिये टास्क को और ज़्यादा मुश्किल किया गया और वाशु ‘कर्म या कांड’ की अंतिम परीक्षा को जीतने में सफल रहे।
शो जीतने पर विजेता वाशु ने कहा, “MTV रोडीज़ – करम या कांड” की जीत में मेहनत,आँसुओं और अटूट रिश्तों का भारी योगदान है। यह एक बेहतरीन अनुभव रहा। “MTV रोडीज़ – करम या कांड” ने ज़िंदगी के प्रति मेरे नज़रिये को बदलने में एक अहम रोल अदा किया है। मैं अपनी गैंग लीडर रिया मैम और सोनू सर के विश्वास और सपोर्ट के बिना यह नहीं कर पाता। शुरुआत से ही मुझ पर भरोसा रखने के लिए प्रिंस सर का भी मैं बेहद शुक्रगुज़ार हूँ । कर्म और कांड, हमने सबकुछ किया और हम चैंपियन बनकर उभरे!”
यह जीत गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती के असाधारण नेतृत्व का भी सबूत है। वाशु की जीत पर उन्होंने गर्व से कहा, “MTV रोडीज़ – कर्म या कांड” सिर्फ़ एक शो नहीं था,बल्कि यह विकास, क्षमता और अटूट विश्वास का एक रास्ता भी था। हालाँकि वाशु सीज़न के बीच में मेरे गैंग में शामिल हुआ था लेकिन उसने जो भी टास्क किया उसमें उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मेरे गैंग और मैंने चुनौतियों का डटकर सामना किया और हमने साथ मिलकर हर बाधा पर जीत हासिल की। मुझे वाशु और अपने गैंग पर बहुत गर्व है !”
शो के फ़िनाले में होस्ट सोनू सूद ने कहा, “MTV रोडीज़ – कर्म या कांड” को एक बार फिर से होस्ट करना एक शानदार अनुभव रहा। प्रतियोगियों को बेहतर होते देखना वास्तव में बहुत प्रेरक रहा है। इन रोडीज़ का सफ़र हमें याद दिलाता है कि जीवन में हर चुनौती हमारे लिए अपनी योग्यता को साबित करने का एक मौक़ा है। वाशु को विजेता बनने के लिए बधाई। मैं इस जीत के लिए रिया और उसकी पूरे गैंग को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”
‘कांडी’ गैंग लीडर्स प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी, रिया चक्रवर्ती और ‘कर्मदार’ होस्ट सोनू सूद की बेहतरीन लीडरशिप में “MTV रोडीज़ – कर्म या कांड” उतार-चढ़ावों से भरा एक बड़ा रोमांचक सफ़र रहा है जिसने पूरे सीज़न में दर्शकों को बांधे रखा। कुरूक्षेत्र के मनमोहक दृश्यों से लेकर काज़ा की रोमांचकारी चुनौतियों तक, यह हर पल एक रोलरकोस्टर राइड जैसा था!
“MTV रोडीज़ – कर्म या कांड” का फ़िनाले एपिसोड 15 अक्टूबर को शाम 7 बजे केवल MTV India और Jio Cinema पर प्रसारित !
रिया चक्रवर्ती गैंग के वाशु जैन बने “MTV रोडीज़ – कर्म या कांड” के विजेता
Also read