उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

0
82

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। खण्ड विकास अधिकारी जखौरा राजेश कुमार द्वारा में उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित जागृति प्रेरणा महिला संकुल समिति, राजघाट एवं नारी शक्ति प्रेरणा महिला संकुल समिति, विकासखण्ड जखौरा जनपद ललितपुर के सदस्यों द्वारा विकास खण्ड कार्यालय जखौरा से राष्ट्रीय जेण्डर अभियान के अन्तर्गत लिंग भेदभाव के विरूद्ध जन जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में दोनों संकुल समितियों के लगभग दो सौ सदस्यों ने प्रतिभाग किया। जागृति महिला संकुल समिति की अध्यक्ष देवन्ती सहरिया ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राज्य स्तर से आए प्रशिक्षक प्रेम कुमार सिंह ने लैंगिक भेदभाव पर चर्चा करते हुए बाल विवाह, पर्दा प्रथा, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण पर संकुल के सदस्यों को जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर बृजराज नायक ब्लॉक मिशन प्रबंधक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ब्लॉक जखौरा ललितपुर के द्वारा उपस्थित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को राष्ट्रीय जेडर अभियान के अंतर्गत महिला अधिकारों के संबंध में जानकारी देते महिला हिंसा की रोकथाम, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण पर भी चर्चा किया गया। लिंग भेदभाव के विरूद्ध जनजागरूकता रैली पर रवि आनन्द दुबे, एवं अभिनव शर्मा, जिला मिशन प्रबंधक, एनआरएलएम भी उपस्थित रहें। उक्त जनजागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में नारी शक्ति प्रेरणा महिला संकुल जखौरा के प्रभारी महेश कुमार, जाग्रति प्रेरणा महिला संकुल समिति राजघाट के प्रभारी बृजराज नायक एवं राजीव मिश्रा और मुकेश कुमार, ब्लॉक मिशन प्रबंधको और आईपीआरपी लक्ष्मी और रचना का योगदान रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here