उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है, जिसकी शुरुआत आज 1 अक्टूबर, 2020, को उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने यूपीएमआरसी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशासनिक भवन, गोमती नगर, लखनऊ में “स्वच्छता शपथ” (प्लेज) दिला कर की।
स्वच्छता शपथ के पश्चात, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी ने आज उत्तर प्रदेश मेट्रो की आधिकारिक ईमेल डोमेन upmrcl.co.in लांच की। साथ ही, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आधिकारिक संचार के लिए विवेकपूर्ण तरीके से ही आधिकारिक ईमेल का उपयोग करने का अनुरोध किया।
श्री कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी ने वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य मेट्रो कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “गांधी जयंती के इस विशेष दिन पर हम सभी को राष्ट्रपिता द्वारा सुझाए मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए, अपने घरों, कार्यस्थलों और आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। स्वच्छता ही सेवा है जैसे मूल्यों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। पर्यावरण (परिवेश) को साफ-सुथरा रखना उच्चतम स्तर की सेवा है जो एक व्यक्ति अपने देश और समाज के लिए कर सकता है।”