आज से तीन दिनों तक मनाया जायेगा उत्तर प्रदेश दिवस

0
123

अवधनामा संवाददाता

विभागीय स्टॉलों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
सांस्कृतिक एवं लोकगायन कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
जनपद के विकास कार्यों, उपलब्धियों व पर्यटन स्थलों का होगा प्रदर्शन

ललितपुर। जनपद में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन की तैयारियों हेतु मुख्य विकास अधिकारी कमलाकान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज में किया जा रहा है, कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु नोडल अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं, उन्हें पूरी गंभीरता से निभाएं। सम्बंधित अधिकारी विभागीय योजनाओं, जनपद के विकास कार्यों, उपलब्धियों एवं पर्यटन से सम्बंधित स्टॉल लगाकर वृहद प्रचार-प्रसार करायें, साथ ही विभागीय गतिविधियों का डिस्प्ले करायें। बैठक में बताया गया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन भव्यतापूर्वक किया जाना है, जिसके आयोजन के लिए आज विभिन्न विभागों के कार्य निर्धारित किये जाने हेतु यह बैठक आयोजित की गई है। कार्यक्रम में होने वाली प्रत्येक गतिविधि के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं, प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम भी निर्धारित किये गए हैं। दिनांक 24 जनवरी 2024 को मोनिया नृत्य, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, अतिथियों का उद्बोधन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ, उत्कृष्ट उत्तीर्ण 10 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बुन्देली गीत, बीसी सखी को साड़ी वितरण, विद्युत सखी को प्रिंटर वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम-वाद विवाद प्रतियोगिता, नाटक, नृत्य, लोक कलाकारों द्वारा मंच प्रस्तुति एवं दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बैठक में पीडीडीआरडीए एके सिंह, डीडीओ केएन पाण्डेय, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल, प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारतीय, उद्यान अधिकारी परवेज खान, एनआरएलएम से रवि दुबे, विद्यासागर, सूचना विभाग से सुमित कुमार सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here