अकबरपुर पालिका क्षेत्र मे घटिया निर्माण सामग्री का हो रहा प्रयोग

0
30
अम्बेडकर नगर। एक तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार विकास करने में जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य कर रही है। शहर से लेकर गांव तक तेजी से विकास हो रहा है वहीं दूसरे तरफ उनके ही सरकार में बैठे अधिकारियों कर्मचारियों के मनमानी के चलते ठेकेदार विकास कार्य को घटिया सामग्री से पूर्ण कर सरकार की मनसा पर पानी फेरते हुए बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, ताजा मामला अकबरपुर नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 9  रावीबहाउद्दीनपुर का है जहां नगर पालिका के द्वारा नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
जिसमें पीले ईट का प्रयोग ठेकेदार के द्वारा जमकर कराया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रावीबहुद्दीन के महमदपुर में सुरेंद्र वर्मा के घर से रमापति के खेत तक इस नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
वार्ड वासियों में फूटा गुस्सा
घटिया निर्माण को लेकर नगर पालिका के वार्ड वासियों में गुस्सा फूट गया है तरह-तरह की चर्चाएं आपस में कर रहे हैं कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का कार्य कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ठेकेदार के द्वारा मनमानी करते हुए घटिया ईट का प्रयोग कर निर्माण करा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि नाली के निर्माण कार्य में मानक को देखते हुए निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here