नगर विकास मंत्री ने 12 करोड़ रु की लागत से 04 तालाबों और 06 पार्को का किया शिलान्यास

0
75

नगर विकास मंत्री ने 12 करोड़ रु की लागत से 04 तालाबों और 06 पार्को का किया शिलान्यास

लखनऊ:07 दिसम्बर 2020 प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने आज यहां लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर लगभग 12 करोड़ रु0 की लागत से 06 पार्को व 04 तालाबों का सौन्दर्यीकरण, पाथ-वे और बाउण्ड्रीवाल मरम्मत कार्यो का शिलान्यास किया। नगरीय झील/तालाब/पोखर संरक्षण योजना के अन्तर्गत इन्दिरा प्रियदर्शनी वार्ड के जरहरा गाँव, चांदन गाँव के 03 व चिनहट वार्ड द्वितीय के 01 तालाब शामिल हैं, जिनकी कुल लागत लगभग 11 करोड़ 17 लाख से अधिक है। इसके अतिरिक्त विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत लालबहादुर शास्त्री प्रथम, इस्माइलगंज प्रथम व मैथिलीशरण गुप्त वार्डो के 6 पार्क शामिल है जिनकी कुल लागत लगभग 40.940 लाख रु है।

इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि इन तालाबों को पुनर्जीवित कर इनका जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण किया जायेगा, जिससे कि स्थानीय निवासियों को एक स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वच्छ वातावरण युक्त माहौल घूमने व टहलने का स्थान भी मिलेगा एवं वर्षा जल का संचयन भी हो सकेगा। इन तालाबों के किनारे छठ पूजा जैसे पर्व भी मनाये जा सकेंगे। साथ ही साथ उपरोक्त 06 पार्को के निर्माण कार्य होने से स्थानीय निवासियों को सुसज्जित पार्क मिल सकेंगे। इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि लखनऊ बागों का शहर है यहां लगभग 2000 पार्क हैं जिनमें से लगभग 1000 पार्को में सौन्दर्यीकरण/जीर्णोंद्धार की आवश्यकता है जिसे निकट भविष्य में कराया जायेगा।

उन्होंने कहा लखनऊ में नगरीय सुविधाओं की दृष्टि से उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं जिसके फलस्वरूप लखनऊ जोकि पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में 122वें स्थान पर था वहीं इस वर्ष 12वें स्थान पर आया है, हमारा प्रयास है कि आगामी वर्ष मंे लखनऊ स्वच्छता रैंकिंग में अग्रणी हो सके।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त श्री अजय कुमार द्विवेदी पार्षदगण श्री राम कुमार वर्मा, श्री शैलेन्द्र वर्मा, श्री अरूण तिवारी, श्री प्रमोद राजन, श्री राजेश सिंह गब्बर, श्री मनोज अवस्थी, श्रीमती मिथलेश चैहान, श्री उमेश सनवाल, श्री रामू पाल, श्री राकेश मिश्रा, श्री के0के0 जायसवाल एवं श्री शैलेन्द्र राय, श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री कृष्ण प्रताप सिंह, श्री सोनू चतुर्वेदी श्री राकेश सिंह एल0डी0ए0 बोर्ड के सदस्य श्री पी0एन0 सिंह, कर्मचारी नेता श्री मनोज कुमार मिश्रा एवं के0एन0आई0टी0 के चेयरमैन श्री वी0के0 मिश्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here