यूपीएससी : करंट अफयर्स में सबकुछ पढ़ने के बजाय नई रणनीति की जरूरत

0
63

लखनऊ। करंट अफयर्स यूपीएससी की दुनिया का एक बहुत ही अहम और चर्चित हिस्सा बन चुका है। बाजार और गूगल पर करंट अफयर्स से संबंधित सामग्री और कोर्स की बाढ़ आई हुई है। यह क्षेत्र रणनीतियों के जालों से लदा हुआ है। ऐसी स्थिति में उम्मीदवारों के उठते कई सवालों के बीच जीएस स्कोर के निदेषक मनोज के झा ने एक नयी रणनीति के तहत करंट अफेयर्स के नये अवतार के बारे में जानकारी देते हुये बताया करंट अफयर्स की तैयारी के लिए सब कुछ पढ़ने की बजाय एक नई रणनीति की जरूरत है। झा बताते है कि उम्मीदवारों द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों में करंट अफयर्स की तैयारी कैसे करें? करंट अफयर्स की तैयारी कहां से करें? सबसे अच्छा अखबार कौन सा है? तैयारी के लिए वीडियो बहतर हैं या अखबार? करंट अफयर्स की तैयारी कब बंद करें? सबसे अच्छी मासिक मैगजीन कौन सी है? उपरोक्त सवालों को पूछने के विभिन्न तरीके हो सकते हैं, जिनके जवाब भी अलग-अलग आकार और प्रकार के हो सकते हैं। लेकिन आज यूपीएससी प्रीलिम्स के बीच करंट अफयर्स के इस नए अवतार से यूपीएससी प्रीलिम्स 2020 के पेपर ने करंट अफयर्स से सबंधित लगभग सभी उपलब्ध रणनीतियों को मात दे दिया है। सरकारी नीतियां और योजनाएं, जो इसका एक अहम हिस्सा हैं, पूरी तरह से गायब रहीं।

रिपोर्ट और कमीशन को पेपर में कोई जगह नहीं मिली। जीएस स्कोर के निदेषक मनोज के झा बताते है कि यदि हम प्रीलिम्स 2020 के करंट अफयर्स का विश्लेषण करें तो भले ही पेपर में करंट अफयर्स अलग से न नजर आया हो लेकिन यह पूरे पेपर में छाया हुआ था। स्टेटिक सवालों पर इसका पूरा असर दिखाई दिया। उदाहरण एमपीएलएडी के निलंबन ने एमपीएलएडी पर सवाल के लिए जगह बनाई और पार्लियामेंट सत्र आधारित हो-हल्ला ने पार्लियामेंटरी सत्र पर सवाल के लिए एक मजबूत आधार प्रदान किया। इस प्रकार से राज्यसभा में रूलिंग सरकार की असमान उपस्थिति के कारण राज्य सभा से संबंधित सवाल को जगह मिली। हम यह भी मानते हैं कि इस साल पूछे जाने वाले कृषि संबंधित सवाल भी कृषि के क्षेत्र में हालिया मुद्दों पर आधारित थे। इसका निष्कर्ष यह निकलता है कि, छात्रों को करंट अफयर्स को स्टेटिक के हिस्से से अलग नहीं करना चाहिए। करंट अफयर्स की तैयारी अलग से नहीं बल्कि उसे स्टेटिक का हिस्सा मानते हुए करना चाहिए। उनका कहना है कि उम्मीदवारों को करंट अफयर्स की तैयारी समय के अनुसार नहीं बल्कि मुद्दों के अनुसार करनी चाहिए। इस बार सरकारी स्कीमें लगभग पूरी तरह से गायब थीं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इसे हल्के में लें। क्योंकि सरकारी स्कीमों के बारे में पढ़ने से विश्लेषणात्मक कौशल का विकास होता है, जो उम्मीदवारों को बुद्धिमान बनाता है और सोचने-समझने की क्षमता को बेहतर करता है। उदाहरणरू हालांकि, उम्मीद के अनुसार पेपर में फार्म योजनाओं से संबंधित सवाल नहीं पूछे गए लेकिन इन योजनाओं की अच्छी जानकारी कृषि से जुड़े सवालों में सहायक साबित हो सकती है। झा के मुताबिक सफलता के लिये करंट अफयर्स की तैयारी एक समग्र पैकेज की भांति करने की जरूरत है। उदाहरण यदि कोविड की वैक्सीन पर कोई खबर है तो सभी वैक्सीन और उनके विकास से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में अच्छी जानकारी होना जरूरी है। करंट अफयर्स और स्टेटिक के भाग की तैयारी के लिए स्मार्ट वर्क की जरूरत है। यदि आप स्मार्ट तरीके से तैयारी नहीं करेंगे तो आप मौजूद सारी सामग्री पढ़ते रह जाएंगे। छात्रों को यह याद रखना चाहिए कि एकीकरण का एक विशिष्ट उद्देश्य है। स्टेटिक के भाग के लिए इस प्रकार से तैयारी करें कि साथ के साथ करंट अफयर्स की तैयारी भी होती रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here