Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeट्रामा सेंटर में हंगामा: पत्नी, बेटे व सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ FIR...

ट्रामा सेंटर में हंगामा: पत्नी, बेटे व सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ FIR दर्ज- डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार की दी धमकी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार को डॉक्टर व तीमारदारों के बीच भिडंत हो गई। इस दौरान एक रेजीडेंट घायल भी हो गया। जिससे आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों ने कार्यबहिष्कार की धमकी दी।

वहीं आज मंगलवार को डॉक्टरों से मारपीट के आरोप में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर आर एस कुशवाह ने नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेज उमा शंकर सिंह, उनकी पत्नी रश्मि सिंह व बेटे प्रखर सिंह पर एफआईआर करवाई है। जिसमें आईपीसी की धारा 323, 504, 332, 427 व सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम 3/4 के तहत चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।

पूरे मामले में नोएडा में नगर मजिस्ट्रेट उमाशंकर सिंह का पुत्र कौस्तुभ सिंह जोकि शहर के एक निजी मेडिकल कॉलेज का एमबीबीएस छात्र है, दुर्घटना में वह घायल हो गया। रविवार रात परिजन उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर गए।

प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा के अनुसार गंभीर हालत में मरीज को न्यूरोसर्जरी वार्ड में शिफ्ट किया गया। बेड खाली होने पर मरीज को ट्रॉमा वेंटिलेटर यूनिट में शिफ्ट किया गया। वहीं सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की मां रश्मि सिंह, बेटे प्रखर सिंह का ड्यूटी पर तैनात रेजीडेंट डॉ. त्रिपुरारी से वाद विवाद होने लगा।

आरोप है कि रश्मि सिंह ने डॉक्टर पर बोतल फेंककर उनको घायल कर दिया। मरीज-तीमारदार की भिड़ंत से वार्ड में घंटे भर तक अफरा-तफरी का माहौल मच गया। वहीं जूनियर डॉक्टरों ने कार्यबहिष्कार की धमकी भी दे दी।

जिसके बाद चिकित्सा अधीक्षक व विभागाध्यक्ष डॉ. बीके ओझा व प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा पहुंचे। जहां उन्होंने रश्मि व प्रखर पर एफआईआर के लिए पत्र लिखा तब जाकर जूनियर डॉक्टर शांत हुए। यह पूरी घटना हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular