अमेरिकी दूतावास के सहयोग से यूपीएमआरसी करेगा अधिकारियों के संचार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम

0
66

आरइएलओ (रिजनल इंग्लिश लैंग्वेज ऑफिस) के प्रशिक्षक देंगें कोविड-19 के दौर में ग्राहकों से संवाद स्थापित करने के टिप्स

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) अमेरिकी दूतावास के रिजनल इंग्लिश लैंग्वेज आॅफिस (आरइएलओ) के सहयोग से यात्रियों से सीधे संपर्क में आने वाले अपने कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए बिजनेस संचार और ग्राहक संबंध विषय पर एक विशेष अभ्यास सत्र का आयोजन करने जा रहा है। विगत चार वर्षों से आरईएलओ के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश मेट्रो ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा हैै। कोविड-19 के दौर में अपने आचार व्यवहार से यात्रियों के संग सहज संबंध स्थापित करने की चुनौती इस बार के विशेष सत्र के केंद्र में होगी।

कार्यक्रम का आरंभ 19 जून को ‘मिट एण्ड ग्रिट‘ सत्र से होगा, जिसमें अमेरिका के लुइसियाना प्रांत से आरईएलओ की इंग्लिश लैंग्वेज फेैलो सुश्री क्रिस्टिना डिक्सन विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रशिक्षुओं से मुखातिब होंगी। इसके बाद सोमवार 22 जून से 3 जुलाई तक यह सत्र दो बैचों (सुबह 10ः30 बजे से 11ः00 बजे तक और दोपहर 12ः00 बजे सें 2ः00 बजे) में आयोजित किया जाएगा। मेट्रो के कुल 56 कर्मचारी इसमें हिस्सा लेंगे।

रिजनल इंग्लिश लैंग्वेज आॅफिस (आरइएलओ) की इंग्लिश लैंग्वेज फैलो सुश्री क्रिस्टिना डिक्सन की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इस दौरान प्रशि़क्षुओं को कोविड-19 के दौरान ग्राहकों से संवाद स्थापित करने, कारपोरेट कम्युनिकेशन और विभिन्न समस्या निवारण तकनीक के बारीकियों से अवगत कराया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here