Up News (यूपी न्यूज़) श्री रूक्मिणी धाम चौरासी कोसी परिक्रमा का नवीन मंडी में हुआ भव्य स्वागत

0
96

इटावा। श्री रूक्मिणी धाम चौरासी कोसी परिक्रमा का मंगलवार को नवीन मंडी में पहुंचने पर व्यापारियों नें भव्य स्वागत किया,फाल्गुन माह मे हर साल की भांति श्री रूक्मिणी जी के जन्मस्थान कुन्दनपुर कुदरकोट से चलकर जगह-जगह भ्रमण करती हुई यात्रा नवीन मंडी पहुंची जहां नवीन मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप यादव आड़तिया,जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल आलोक दीक्षित सहित व्यापारियों नें स्वागत किया तथा जलपान आदि कराया,परिक्रमा संचालक श्री श्री 1008 अमर दास महाराज त्यागी एंव शिवचरण महाराज नें भक्तों को आशीर्वचन दिये।व्यापारियों नें फूलमालाओं अंग वस्त्र प्रदान कर भव्य स्वागत किया,जिसमें प्रमुख रूप से लाइन पार व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव,महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा,प्रदेश मंत्री महिला व्यापार मंडल गुड्डी बाजपेयी,लाइन पार महिला अध्यक्ष ममता दुबे,अर्चना अग्रवाल,बंदना वर्मा,तनु वर्मा शत्रुघ्न यादव,जगदीश यादव सहित सैकड़ों मंडी के व्यापारी एंव संत समाज उपस्थित रहा।यात्रा चौरासी कोस की परिक्रमा कर कुदरकोट औरैया जिले में समाप्त होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here