Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeEducationUP DElEd Counselling 2026: यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए काउंसिलिंग स्टार्ट, 10...

UP DElEd Counselling 2026: यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए काउंसिलिंग स्टार्ट, 10 जनवरी तक संस्थान विकल्प भरने का मौका

यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए काउंसिलिंग स्टार्ट हो गई है। सभी अभ्यर्थी दाखिले के लिए 10 जनवरी तक संस्थान विकल्प भर सकते हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए कुल 1,24,230 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से यूपी डीएलएड काउंसिलिंग 2026 स्टार्ट कर दी गई है। जो भी छात्र उत्तर प्रदेश के संस्थानों द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड- द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं वे 10 जनवरी तक 5000 रुपये जमा करके संस्थान विकल्प भर सकते हैं। संस्थान विकल्प ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर भरे जा सकते हैं।

1,24,230 सीटों पर होगा प्रवेश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में डीएलएड एडमिशन के लिए कुल 239500 सीटें हैं। लेकिन, इस बार केवल 1,24,230 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। ऐसे में 115270 सीटें रिक्त रह जाएंगी। इन सभी आवेदनकर्ताओं के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी तय तिथियों में काउंसिलिंग में भाग लेकर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

काउंसिलिंग शेड्यूल फेज 1 व 2

  • रैंक 1 से 20000 तक संस्थान का विकल्प भरने की तिथि: 12 से 14 जनवरी 2026
  • संस्थान आवंटन लिस्ट जारी होने की तिथि 15 जनवरी 2026
  • रैंक 20000 से 70000 तक संस्थान का विकल्प भरने की तिथि: 15 से 18 जनवरी 2026
  • संस्थान आवंटन लिस्ट जारी होने की तिथि: 19 जनवरी 2026
  • रैंक 70000 से 1,24,230 तक संस्थान का विकल्प भरने की तिथि: 19 से 22 जनवरी 2026
  • संस्थान आवंटन लिस्ट जारी होने की तिथि: 13 जनवरी 2026
  • आवंटित संस्थान में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि: 17 से 30 जनवरी 2026
  • दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर ऑनलाइन रिपोर्ट/ लॉक करने की अंतिम तिथि: 1 फरवरी 2026


UP DElEd Counselling 2026 Notification PDF
एडमिशन प्रॉसेस

यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए छात्र 10 जनवरी तक संस्थानों का विकल्प भर सकते हैं। इसके बाद 12 से 14 जनवरी तक रैंक के अनुसार संस्थान विकल्प भर लें। जिन अभ्यर्थियों को पहली लिस्ट में संस्थान आवंटित नहीं होगा उनको दूसरे चरण की प्रक्रिया में भाग लेना होगा। एडमिशन से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular