UP | ऑटो चालक की गोलीमार कर हत्या, शव नदी से बरामद- दोनों साथी हुवे फ़रार

0
108

कानपुर: बिधनू बनपुरवा गांव में एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद शनिवार को चालक का शव नदी में उतराता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि रात से लापता चालक की उसकी तलाश कर रहे भाई को गांव के ही दो साथी गुमराह करते रहे और सुबह होने पर दोनों फरार हो गए।

पुलिस ने घटना की जन-पड़ताल के साथ ही फरार युवकों की तलाश शुरू की है। अभी तक हत्या की सही वजह पता नहीं चल सकी है लेकिन आशनाई में वारदात की आशंका बनी है।

बता दें कि बनपुरवा गांव निवासी किसान दुर्गा प्रसाद राजपूत का बेटा बृजेश राजपूत (22) ऑटो चालक था। शुक्रवार रात वह गांव में ग्राम प्रधान नीरज के भाई के तिलक समारोह में गया था। जिसके बाद वह संदिग्ध हालत में गायब हो गया। परिजनों ने घर न लौटने पर उसकी तलाश जारी कर दी।

 

वहीं आज चालक के भाई अजय को फोन करके गांव के अनिल व गोरे ने बताया कि बृजेश कांटेदार तार में फंसकर पांडु नदी में गिर गया है। वहीं जब दोनों युवकों से कड़ाई से पुछा गया, तो वे लोग बातें घुमाने लगे और चालक को गोली लगने की बात कही। जिसके बाद दोनों युवकों ने मोबाइल बंद कर लिया।

इस बीच भाई अजय ने पुलिस को सूचना देकर चालक बृजेश की तलाश शुरू कर दी। आज सुबह करीब 9 बजे लोगों ने बिनगवां गांव के पास पुल से कुछ दूरी पर नदी में झाड़ियों के बीच शव फंसे होने की सूचना पुलिस को दी।

 

जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बृजेश के रूप में की। जहां उसके सीने में दाई तरफ गोली लगी थी। फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद मृतक के भाई को जानकारी देने वाले दोनों युवकों की तलाश जारी कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here