ऊनो मिंडा ने टूव्हीोलर्स के लिए भारतीय बाज़ारों में अपने बी एस 6 अनुकूल ऑटोमोटिव इंजन ऑयल्स लांच किए

0
281

 

कानपुर: ऊनो मिंडा, जो कि ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूैफैक्चलरर्स) के लिए अधिकृत ऑटोमोटिव सॉल्यूयशंस उपलब्ध, कराती है, ने भारतीय आफ्टरमार्केट में टूव्ही्लर्स के लिए अपने बी एस 6 अनुकूल ऑटोमोटिव इंजन ऑयल्सअ लॉन्ची किए हैं। कंपनी का लक्ष्य वाहन उद्योग के लिए एनर्जी-‍एफिशिएंट इंजन ऑयल्सो की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ उन ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना भी है जो अपने वाहनों के लिए बेहतर परफॉरमेंस वाले इंजन ऑयल्सू की तलाश में रहते हैं। इस मौके पर अनिल मिश्रा – हेड रीजन – सेल्स नॉर्थ 2, यूनो मिंडा लिमिटेड पीएसडी ने कहा, ”ऊनो मिंडा अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठन अनुभव प्रदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रीमियम क्वा लिटी एडिटिव्सह का प्रयोग कर हम कार्बन फुटप्रिंट्स कम करने पर भी ध्या्न दे रहे हैं। हमने बी एस 6 अनुकूल ऑटोमोटिव इंजन ऑयल्सन को अपने एम 3 यानी ”मोर लाइफ, मोर माइलेज और मोर परफॉरमेंस के अनुरूप तैयार किया है। ये ज्या दा परफॉरमेंस वाले ल्यु ब्रिकेंट्स/ इंजन ऑयल्स तुरंत स्टाकर्ट और पिकअप सुनिश्चित करने के साथ-साथ बेहतर ड्राइव और शानदार माइलेज का भरोसा भी देते हैं जिससे ड्राइविंग अनुभव पहले के मुकाबले बेहतर बनता हैं। नियमित प्रयोग करने पर ग्राहकों को बेहतर इंजन लाइफ भी मिलती है।
ऊनो मिंडा के ऑटोमोटिव इंजन ऑयल्स तीन अलग ग्रेड्स – मिनरल, सेमी-सिंथेटिक और फुली सिंथेटिक में लॉन्चट किए गए हैं, जिसकी सबसे महत्व–पूर्ण विशेषता हाई विस्कॉ्सिटी है। यही वजह है इनसे वाहनों के इंजनों को बेहतर सुरक्षा मिलती है, उनका रखरखाव खर्च कम आता है और इंजन की लाइफ भी बढ़ती है। ऊनो मिंडा के हाइ-क्वासलिटी ऑटोमोटिव इंजन ऑयल्सट परफॉमैक्सी (मिनरल ग्रेड), 100 सी सी – 125 सी सी बाइकों एवं स्कूाटरों के लिए है, प्यू1रोसिंथ (सेमी-सिंथेटिक इंजन ऑयल) 125 सी सी – 150 सी सी के लिए है तथा अल्टीएमो (फुली सिंथेटिक इंजन ऑयल), 150 सी सी या अधिक इंजन क्षमता की बाइकों के लिए है, के नाम से लॉन्च किए गए हैं। इनके अलावा, रॉयल ई , जो कि खासतौर से रॉयल एन्फीपल्डे मोटरसाइकिलों (क्ला सिक एवं बुलेट 350) के यूसीई इंजन के लिए विकसित किए गए हैं। ऊनो मिंडा इंजन ऑयल की एक और खूबी यह है कि इन्हें 100 प्रतिशत इको-फ्रैंडली, लैड-फ्री कंटेनर्स में पैक किया गया है। इन इंजन ऑयल्स1 की परफॉरमेंस को 10,000 किलोमीटर तक परखा गया है, जो इन्हेंह खासतौर से मोटरसाइकिल एवं स्कूटर ड्राइवरों के लिए बेहद किफायती बनाते हैं। बी एस 6 अनुकूल ऑटोमोटिव इंजन ऑयल्सर की यह नई रेंज आपके नज़दीकी ऑटोमोटिव स्टोनर्स पर उपलब्ध। है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here