अज्ञात चोरों ने उड़ाये गहने सहीत लाखों की नगदी

0
90

 

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया आज़मगढ़। रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने रुपए संग उड़ाए लाखों का गहना व सामान। लगभग तीन लाख की चोरी का मामला।

बता दें कि थाना क्षेत्र नगर पंचायत अतरौलिया के वार्ड नंबर 11 मोहल्ला जोलहाटोला में बीती रात अज्ञात चोरों ने अहमद अली उर्फ मद्दी पुत्र स्व दीन मोहम्मद के घर में घर का दरवाजा खुला देख घर मे घुसकर लगभग 60 हज़ार कैश सहित 3 लाख की चोरी की।परिजनों के अनुसार चोरो ने लगभग 60 हज़ार कैश व अन्य सामान, सहित लगभग तीन लाख रुपये की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्मी से तंग परिजन छत पर सो रहे थे। चोरी की भनक तक परिजनों को नहीं लगी। इस संदर्भ में परिवार की रोशन जहां ने बताया कि बीती रात को हम लोग खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गए। लाइट ना आने की वजह से कुछ लोग छत पर सोए वहीं कुछ लोग नीचे कमरे में सो गए। सुबह लगभग 5ः30 बजे जब मेरी बेटी उठकर कमरे में गई तो देखी दोनों बक्से खुले हुए हैं सारा सामान बिखरा पड़ा है ।तब हम लोगों को पता चला कि हमारे घर में चोरी हुई है। जिसकी सूचना 6ः30 बजे हमने 112 नंबर पर दी। तुरंत पुलिस आई और छानबीन जुट गई। मुझे अपने बेटे और बेटी की शादी करनी है जिसके लिए हम अभी से तैयारी कर रहे थे । एक एक समान खरीद के रख रहे थे, इस चोरी को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मौके पर एसआई यशवंत सिंह पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं। जहां पर अगल-बगल के सीसी कैमरा फुटेज जांच कर चोरों की पहचान की जा रही हैं। इस प्रकार 10 दिनों के अंदर अतरौलिया में तीन जगहों पर चोरी हुई ।जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस एक भी चोरी का पर्दाफाश नहीं कर सकी। लोगों का विश्वास पुलिस से उठ गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here