Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurमकर संक्रांति मेले में नगर निगम की अनूठी पहल

मकर संक्रांति मेले में नगर निगम की अनूठी पहल

गोरखनाथ मंदिर परिसर में ‘आरआरआर सेंटर’ का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गोरखपुर नगर निगम ने स्वच्छता, सेवा और सामाजिक सरोकार का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। गोरखनाथ मंदिर मेला परिसर में आरआरआर (रिड्यूस–रीयूज–रिसाइकिल) सेंटर एवं नगर निगम के अस्थायी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। बुधवार को महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इन केंद्रों का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मेले में आए श्रद्धालुओं को गर्म वस्त्र तथा ‘वार्षिक स्वच्छता कैलेंडर–2026’ का वितरण भी किया गया, जिससे स्वच्छता के साथ मानवीय संवेदना का संदेश दिया गया।

स्वच्छता और सामाजिक सेवा का संगम

महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर को पर्यावरण–अनुकूल और संवेदनशील बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा वर्तमान में सात आरआरआर केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। इन केंद्रों के माध्यम से नागरिक अपने अनुपयोगी लेकिन उपयोग योग्य वस्त्र, जूते, बैग एवं घरेलू सामान दान कर सकते हैं। एकत्रित सामग्री को छांटकर जरूरतमंद एवं वंचित वर्ग तक पहुंचाया जाता है, जिससे कचरा प्रबंधन के साथ सामाजिक सहयोग भी सुनिश्चित होता है। जनप्रतिनिधियों ने की सराहना कार्यक्रम के दौरान विधायक विपिन सिंह एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने नगर निगम की इस पहल को पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए इसकी सराहना की।

प्रमुख अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस अवसर पर उप सभापति पवन त्रिपाठी, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार एवं दुर्गेश मिश्र, मुख्य अभियंता अमित शर्मा, सहित कई पार्षदगण एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

नागरिकों से सहयोग की अपील

नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि वे अपने पुराने लेकिन उपयोगी सामान को आरआरआर केंद्रों पर दान करें। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने आश्वस्त किया कि दान में प्राप्त सामग्री को पूरी तरह स्वच्छ एवं उपयोग योग्य स्थिति में ही जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा।

नगर निगम की यह पहल गोरखपुर को स्वच्छ, सुंदर और संवेदनशील शहर बनाने की दिशा में एक मजबूत और प्रेरणादायक कदम साबित हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular