अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। केंद्र व प्रदेश की योगी सरकार का संकल्प बेरोजगारों को मिले रोजगार इसको लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रहे हैं मजदूर किसान बेरोजगार सभी के लिए योगी सरकार प्रयासरत है अब बेरोजगार कृषि स्नातकों को रोजगार के साधन मुहैया कराने व किसानों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से जिले में 11 एग्री जंक्शन (वन स्टाप शॉप) खोले जाएंगे। प्रत्येक विकास खंड क्षेत्र में एक-एक एग्री जंक्शन केंद्र खोलने के लिए कृषि विभाग ने आवेदन मांगा है, जिसकी अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित है। कृषि विभाग की प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के तहत जिले में विकास खंडवार 11 एग्री जंक्शन खोलने का लक्ष्य इस बार निर्धारित है। इसके लिए कृषि स्नातक बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति व महिलाओं के मामले में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदन के बाद चयन के लिए जिला स्तर पर डीएम/ सीडीओ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम बनी है। चयनित युवाओं को पहले विभाग की ओर से प्रशिक्षित किया जाएगा। कृषि विभाग बैंक से ऋण भी दिलवाने में सहयोग करेगा। एक वर्ष के लिए परिसर के किराए के लिए हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। एग्री जंक्शन केंद्र कम से कम तीन वर्ष तक संचालित करना अनिवार्य होगा। अन्यथा कृषि विभाग की समस्त योजनाओं से संबंधित को प्रतिबंधित किया जाएगा।
मिलेंगी यह सुविधाएं
एग्री जंक्शन पर उच्च गुणवत्ता के उर्वरक, बीज, जैव उर्वरक, कीटनाशक, वर्मी कंपोस्ट समेत सभी कृषि निवेशों की आपूर्ति होगी। लघु कृषि यंत्रों को किराए पर उपलब्ध कराना, नवीन तकनीक की जानकारी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुत उर्वरक एवं खाद की संतुलित मात्रा के बारे में किसानों को जागरूक करना आदि।उप निदेशक कृषि डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बेरोजगार कृषि स्नातकों को स्वरोजगार दिलाने के मकसद से जिले में 11 एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप खोला जाना है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। 20 फरवरी तक इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं। चयनित होने के बाद बैंक से ऋण दिलाने में मदद करने के साथ ही 60 हजार रुपये की सहायता भी दी जाएगी।