भाजपा मंडल अध्यक्ष चोपन के नेतृत्व में मोटर मालिकों ने किया चक्का जाम।

0
190

अवधनामा संवाददाता

काफी मानमनौवल के पश्चात समाप्त हुआ जाम।

लगभग दो घंटे तक ओबरा चोपन मार्ग पर रहा जाम।

अवधनामा (चोपन /सोनभद्र )- रविवार की देर शाम खनन विभाग के मनमानी रवैये से त्रस्त होकर मोटर मालिकों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में बघ्घा नाला स्थित जिला पंचायत बैरियर के समीप चक्का जाम कर दिया जिसके बाद देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई | इस दौरान सुनील सिंह ने कहा कि खनन इंस्पेक्टर के द्वारा लगातार मनमानी किया जा रहा है आलम यह है कि जो गाड़ी नियमों के तहत चल रहीं हैं उसको भी खनन इंस्पेक्टर के द्वारा चालान किया जा रहा है जो गाड़ियां अंडरलोड और परमिट के साथ जा रही हैं उनको भी रोककर बेवजह जुर्माना वसूल किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है साथ ही खनन इंस्पेक्टर के सौतेला व्यवहार से काफी मोटर मालिक मर्माहत है। लगभग दो घंटे तक चले चक्काजाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई वहीं चक्काजाम की सुचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद एवं प्रभारी निरीक्षक ओबरा मिथिलेश मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुँच गये काफी देर तक चले मानमनौवल के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया इस दौरान नाराज मोटरमालिकों ने खनन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। इस मौके पर मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह, आशीष सिंह, दीन दयाल सिंह, गुड्डू सिंह पटेल, सरफराज अंसारी, सोनू मिश्रा, धर्मेंद्र जायसवाल, दीनदयाल सिंह, जुगनू केशरी, लालबाबु सिंह, विकास सिंह छोटकू,चंद्रकांत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here