कायाकल्प योजना के तहत दो सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

0
88

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। कायाकल्प अवार्ड योजना 2022-23 के तहत केंद्र सरकार की दो सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव का एक्सर्टनल एसिसमेंट किया गया। टीम के सदस्यों ने कई बिंदुओं पर जांच कर संतुष्टि जाहिर करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की है।
कायाकल्प योजना की दो दिवसीय केन्द्र सरकार की  टीम में शामिल डॉ0 वी के सुमीथा और डॉ0 प्रीमांशू पांण्डये ने शुक्रवार को सीएचसी बड़ागांव के निरीक्षण में प्रथम दिन  परिसर की साफ-सफाई को देखा। टीम के सदस्यों ने सीएचसी के मुख्य गेट के आसपास घांस-फूस के कारण बाउंड्री की पेंटिंग स्पष्ट रूप से दिखाई न देने के कारण  सफाई करने का निर्देश दिया। परिसर में बने बायो मेडिकल बेस्ट रुम का देखा उसमें लगी खिड़की बन्द करने एवं अच्छी व्यवस्था को देखकर सुपर/चौकीदार बंशीलाल को टीम द्वारा गुलाब का फूल देकर तारीफ किया।
टीम ने पंजीकरण कक्ष में पहुंचकर रजिस्टर को देखते हुए मरीज के नाम के साथ मोबाइल नंबर अंकित करने के निर्देश दिये तथा सूचना बोर्ड, सिटीजन चार्टर, शौचालय ओपीडी कक्ष, पानी, वार्ड,स्टाक रुम,ओटी, टीकाकरण कक्ष आदि का भ्रमण किया।इसी दौरान ओपीडी कक्ष के लिए कक्ष संख्या के साथ में तीर का निशान अंकित करने का निर्देश देते हुए  सीएचसी कर्मियों से बिन्दु वार जानकारी ली। डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया, इसके अलावा पैथालॉजी की जांच पड़ताल में एच आई वी मरीजों के पंजीकरण रजिस्टर को देखा। टीम ने अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए पड़ी बेंच को साफ सुथरा रखने एव मरीजों को निःशुल्क सेवाओं की जानकारी का बोर्ड गेट पर लगवाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल डॉ0 विनोद कुमार दोहरे, सीएचसी अधिक्षक डॉ0 संजीव कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी के मौर्या डॉ0 कुंवार सर्वेंद्र सिंह, डॉ0 हारुन रशीद आतिकी, डॉ0 प्रीती वर्मा, अखिलेश पटेल आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here