अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें अतिक्रमण हटाने को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों ने रूपरेखा तैयार की थी लेकिन अधिशासी अधिकारी सुश्री गुंजन गुप्ता दो दिन के अवकाश पर चले जाने के कारण अतिक्रमण अभियान नहीं चल सका उनके आते ही अतिक्रमण अभियान चलेगा। उप जिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार अतिक्रमण बगैर भेदभाव चलाया जायेगा। नगर की तमाम जनता ने बताया कि हर बार अतिक्रमण गुलौली मोड़ से बरवर चैराहे तक ही चलता है आज तक किसी अधिकारी ने बरवर चैराहे से अस्पताल रोड पर अतिक्रमण अभियान नहीं चलाया सिर्फ खानापूर्ति की गई। एसडीएम ने कहा कि इस बार ऐसा नहीं होगा अतिक्रमण अभियान इस बार रूपरेखा जिम्मेदारों के साथ पहले ही बना ली गई थी चाहे वह नालों के ऊपर अतिक्रमण हो या पक्का निर्माण हो सब हटेगा। अस्पताल में अतिक्रमण के कारण इमरजेंसी मरीजों को ले जाने में बहुत ही एम्बुलेन्स चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वह समस्या जल्द ही दूर होगी। नगर की सम्मानित जनता से मैं अपील करना चाहता हूं और लगातार एलाउंसमेंट भी किया जा रहा है जिन्होंने अतिक्रमण किया है वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा जो रूपरेखा तैयार की गई है उसी के आधार पर काम करेंगे। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान का टाइम निश्चित हो गया था लेकिन अधिशासी अधिकारी दो दिन के लिए अवकाश पर हैं इसीलिए अतिक्रमण अभियान नहीं चल सका उनके वापस आते ही अभियान चलाया जायेगा। कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि नगर पालिका में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर बैठक हुई थी जिसमें जिम्मेदार अधिकारी, नगर के संभ्रांत लोग व 25 वार्डों के सभासद मौजूद थे। बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई हमें जैसे ही जिम्मेदार अधिकारी अलर्ट होने के लिए निर्देशित करेंगे वैसे ही हम अलर्ट हो जाएंगे सारा पुलिस फोर्स अतिक्रमण अभियान में लग जाएगा जैसे-जैसे जिम्मेदार अधिकारी हमें आदेशित करते रहेंगे उसी हिसाब से भारी पुलिस फोर्स अतिक्रमण अभियान में मौजूद रहेगा।