मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन की अध्यक्षता में उपकर से सम्बन्धित मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

0
109

 

अवधनामा संवाददाता

सभी विभाग एवं कार्यदायी संस्थाए पोर्टल पर अपनी आई0डी0  का विवरण पोर्टल पर फीड  करें : रघुराज

प्रयागराज : राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन (भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्षदात्री समिति) ठा0 रघुराज सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में उपकर से सम्बन्धित मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत स्थित सभी जनपदों में कार्यरत विभिन्न विभागों/कार्यदायी संस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी और दिषा-निर्देष दिये गये। राज्य मंत्री जी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को प्रत्येक कार्यस्थल का अधिश्ठान पंजीयन कराये जाने की हिदायत दी गयी तथा संस्था द्वारा कराये गये कार्य के सापेक्ष 01 प्रतिषत उपकर जमा करने का भी निर्देष दिया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा यह भी निर्देष दिये गये कि सभी विभाग एवं कार्यदायी संस्थाऐ श्रम विभाग से सम्पर्क कर पोर्टल पर अपनी आई0डी0 निर्मित कराते हुये उपकर का विवरण पोर्टल पर फीड कराना भी सुनिष्चित करें।
मंत्री  द्वारा संस्थाओं से विगत 05 वर्शो का उपकर का लेखाजोखा तैयार कर प्रस्तुत करने के भी निर्देष दिये गये। उपकर की कटौती करने के बावजूद निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत बोर्ड के खाते में जमा न किया जाना एवं उसकी सूचना न दिये जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि उपकर की धनराषि से ही निर्धन निर्माण श्रमिकों के लिये लाभपरक कल्याणकारी योजनाए संचालित होती है। इसलिए यह आवष्यक है कि सभी विभाग और कार्यदायी संस्थाए समय से उपकर जमा करना सुनिष्चित करें। माननीय मंत्री जी द्वारा भवन निर्माण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के हितार्थ चलाये जा रही कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुये विषेश कर कोविड काल में चलायी गयी आपदा राहत सहायता योजना की प्रषंसा की गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here