एक पहल परियोजना के अंतर्गत स्कूलों में ऑन लाइन क्लासेस के माध्यम से बच्चों को टीबी बीमारी व कोरोना वायरस से बचाव हेतु किया जा रहा जागरूक

0
109

एक पहल परियोजना के अंतर्गत स्कूलों में ऑन लाइन क्लासेस के माध्यम से बच्चों को टीबी बीमारी व कोरोना वायरस से बचाव हेतु किया जा रहा जागरूक
जनपद सीतापुर में फुलर्टन इंडिया व जीएलआरए इंडिया के द्वारा ष्एक पहल  स्कूल टीबी जागरूकता अभियानष् परियोजना के अंतर्गत जिले के विद्यालयों में छात्र छात्राओं को  ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से टीबी बीमारी व कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है स जीएलआरए इंडिया के टीबी काउंसलर संतोष कुमार सक्सेना शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में जाकर छात्र छात्राओं को ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से टीबी बीमारी के लक्षण बचाओ व इलाज संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ कोविड-19 के लक्षण और बचाव हेतु जानकारी दे रहे है प् म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एमडी रिजवी ने बताया एक पहल परियोजना द्वारा छात्र छात्राओं को टीबी बीमारी व कोविड-19 के प्रति जागरूक करने का एक अच्छा प्रयास है क्योंकि  टीबी के जीवाणु अधिकांश लोगों के शरीर में सुस्त अवस्था में पड़े  हुए हैं प् शरीर को कमजोर  होते ही यह एक्टिव हो जाते हैं प् फेफड़े की टीबी से पीड़ित व्यक्ति अपना टीबी का पूरा इलाज ना कराने व सावधानी न अपनाने से वह अपने परिवार व  आस-पास  में टीबी के संक्रमण को फैलाता है  हिंदू कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता शुक्ला ने बताया सरकारी अस्पतालों में  टीबी की जांच व इलाज फ्री में किया जा रहा है स टीबी बीमारी व कोरोनावायरस  के लक्षण मिलते जुलते हैं हर व्यक्ति को अपना मुंह कपड़े या मास्क से ढक के रखना चाहिए  आपस में उचित दूरी बनाए रखना चाहिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए प् कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह जरूर साफ करना चाहिए प् आनंदी देवी सरस्वती  विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता  श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया एक पहल परियोजना द्वारा टीबी बीमारी व कोरोनावायरस के लक्षण बचाव  इलाज संबंधित दी गई जानकारियां छात्र-छात्राओं के घर घर  पहुंच रही है स तंबाकू का अधिक सेवन करने व पर्याप्त पोषक आहार न मिलने से टीबी बीमारी का अधिक खतरा होता है टीबी बीमारी व कोरोनावायरस के  लक्षण  मिलते जुलते हैं  सरकार के द्वारा सभी टीबी मरीजों को इलाज के दौरान निक्षय योजना के अंतर्गत ₹500 मरीज के खाते में पोषण हेतु दिए जा रहा है स जो गरीबों के लिए बहुत ही उपयोगी है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here