नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने दो को रौंदा

0
119

 

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए लगाया जाम
मौदहा हमीरपुर। खूनी हाईवे के नाम से मशहूर नेशनल हाईवे 34 पर बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध सहित दो लोगों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
     कस्बे के बाहर से निकले नेशनल हाईवे 34 कानपुर सागर आमतौर पर अक्सर होने वाले सडक हादसों के कारण खूनी हाईवे के नाम से जाना जाता है।और अक्सर समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा हाईवे पर डिवाइडर बनाने की मांग की जाती रही है लेकिन अभी तक डिवाइडर बनने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है।
     बुधवार की तडके कबरई की ओर से आ रहे तेजरफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर मंकराव के निकट मंकराव निवासी शिवराज(65)पुत्र गप्पू और ललपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नंदेहरा निवासी बिपिन(40)पुत्र बलराम को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिवराज शौच क्रिया कर वापस अपने घर आ रहा है और ट्रक चालक बिपिन अपने ट्रक को हाईवे के किनारे पर खड़ा कर टायरों से गिट्टी के टुकड़े निकाल रहा था तभी अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और कुछ समय पर ही हाईवे पर दोनों ओर ट्रकों की लम्बी लम्बी लाईनें लग गई।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने घंटों ग्रामीणों से बात कर जाम खुलवाया तब जाकर यातायात सामान्य रूप से सुचारू हो सका।
     मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पवन कुमार पटेल ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।प्रथम दृष्टिकोण से दुर्घटना का कारण चालक को नींद की झपकी लगने का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि हादसे के कारण की सही जानकारी नहीं हो सकी है।और घटना को लेकर ग्रामीणों मे जमकर आक्रोश देखा जा रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here