अनियंत्रित कार ट्रेक्टर ट्रॉली में घुसी,दो घायल

0
131

अवधनामा संवाददाता

सूरतगंज बाराबंकी। थाना मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रेक्टर ट्रॉली में घुस गई।हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए।जिन्हें मौके पर पहुँची पीआरवी ने एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां से एक कि हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जनपद लखनऊ के थाना वजीरगंज के डालीगंज निवासी सिराज (32) कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज निवासी रूप चन्द्र (35) के साथ मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे कार से थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के लालपुर करौता की ओर से सूरतगंज की ओर आ रहे थे कि सूरतगंज-हेतमापुर मार्ग के गोडियनपुरवा गांव के निकट कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई।टक्कर इतनी तेज थी कि कार के फड़ख्च्चे उड़ गए।हादसे में दोनों लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुँचे पीआरवी कर्मियों ने आनन फानन में कार में फंसे दोनों लोगो को बाहर निलवाकर एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज मे भर्ती कराया।जहां से एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here