पेंडुलम वाले चाचा ने पूरी भाजपा व मुख्यमंत्री को झूला झुला दिया: अखिलेश यादव

0
46

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार

किशनी/मैनपुरी। रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नगर के एक गेस्ट हाउस में लोकसभा उपचुनाव में डिम्पल यादव को समर्थन देने के लिये कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित किया।अखिलेश यादव को सुनने के लिये भारी भीड़ आयी।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहाकि समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी।विगत विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने सपा को जिताने का काम किया था।यहाँ समाजवादी पार्टी को एक लाख वोट मिले थे,लेकिन डिम्पल यादव को चुनाव में इस क्षेत्र से 45 हजार की बड़ी लीड मिली।इस चुनाव पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई थी क्योंकि ये नेताजी के निधन के बाद पहला चुनाव था।भाजपा सरकार ने प्रशासन व पुलिस के दम पर चुनाव जीतने का प्रयास किया पर मैनपुरी के हर वर्ग ने भारी बहुमत देकर लगभग तीन लाख से जीत दिलाई।उन्होने कहा कि आज इस प्रचंड जीत के वाद कोई भी हमारी पार्टी पर किसी भी तरह का आरोप नहीं लगा सकता है। जबकि सत्ता पक्ष ने इस चुनाव को रोकने के लिये सारे हथकडें अपनाये। परंतु कोई भी उनकी समाजवादी विचारधारा को नहीं डिगा सका है। उन्होने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार पर धावा बोलते हुये कहा कि करहल की जनसभा में मुख्यमंत्री ने बड़ी बड़ी बाते करके चाचा को पेंडुलम तक कहा पर हम लोग पहले समझ नही पाए बाद में चाचा ने पूरी भाजपा सहित मुख्यमंत्री को भी झूला झुला दिया दोनो सरकारों को बढ़ती हुयी महंगाई की केाई फिक्र नहीं हैं।महगांई के चलते घरों का बजट बिगड़ गया है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है इसकी चिंता नहीं है। प्रदेश से लेकर केन्द्र सरकार भी भ्रष्टाचार में डूबी हुयी है।देश की आथिर्क समस्या का समीकरण बिगाड़ रहे थे। उस समय देश के किसान ने अपने खेतों में काम करके यह जता दिया कि उन्हें किसान कभी भी देश को आथिर्क स्तर पर झुकने नहीं देगा। केन्द्र सरकार को आज किसान की केाई चिंता ही नहीं है।उन्होने कायर्क्रम में मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं का आभार जताया।नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने अपने संबोधन में कहाकि किशनी की जनता ने हृदय से नेता जी को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने कहा कि उनकी रिकॉर्ड जीत नेताजी के सम्मान की जीत है। उन्होने अपनी जीत के प्रति सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मैनपुरी की जनता ने उपचुनाव में जो रिकार्ड बनाया है उससे अधिक रिकार्ड आगामी 24 के लोकसभा चुनाव में भी जनता करेगी ऐसा उनको पूरा भरोसा है।मैनपुरी की जनता के सम्मान के लिये हर संघर्ष किया जाएगा।पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी यादव,सपा नेता विकास यादव संकी व डॉ.वैभव यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सांसद डिम्पल यादव को मंच पर बुके व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने वाले कायर्कतार्ओं की होड़ मची रही।उन्होने भी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं किया और सैकड़ो कायर्कतार्ओं से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव,विधायक ब्रजेश कठेरिया,जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य,पूर्व एमएलसी अरविंद प्रताप यादव,अवधेश यादव,पूर्व विधायक संध्या कठेरिया,सतीश राठौर,सुमन यादव,जिला पंचायत सदस्य डॉ.गजराज यादव,शुभम सिंह,टीपी मामा,मातादीन यादव,संजय गुप्ता,विकास यादव संकी,गौरव दयाल बाल्मीकि,सुमन दिवाकर,नृप चौधरी,विपिनराज यादव,आशुतोष यादव बिल्लू,प्रवेश यादव,सिंटू शाक्य,मुकुल यादव,डैनी यादव,नरेंद्र यादव,लालू यादव,विजय यादव चांदा,राजमणि चौहान,संजीव यादव बॉबी,शिवम यादव,सतीश यादव,डॉ.वैभव यादव,दिनेश यादव,शैलेन्द्र यादव,ऋषि यादव,मंगल रावत,रामानन्द यादव,राजवीर यादव,मुकेश यादव,छबीले यादव,सुमित कठेरिया सहित कई लोग मौजूद रहे।

अखिलेश के सुरक्षाकर्मियों ने प्रधानों से जमकर की अभद्रता

रविवार को नगर में अखिलेश यादव के कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी सेक्टर व बूथ अध्यक्ष के साथ ही प्रधानों को शामिल होने के लिये कहा गया था।कार्यक्रम में क्षेत्र के सपा समर्थित कई प्रधान आये और अखिलेश से मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे।अखिलेश यादव के सम्बोधन समाप्त होने के बाद जब वह प्रधानों से मिलने पहुंचे तो उनके सुरक्षाकर्मियों ने प्रधानों व पदाधिकारियों से जमकर धक्का मुक्की व अभद्रता की।जिससे प्रधान व पदाधिकारी आक्रोशित नजर आए।कई प्रधानों ने इसकी शिकायत अखिलेश यादव से करने की बात कही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here