Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurचाचा सुभाष चन्द्र वर्मा पर उसके भतीजे ने किया फायर, हुई मौत

चाचा सुभाष चन्द्र वर्मा पर उसके भतीजे ने किया फायर, हुई मौत

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी। पसगवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चुराहा खुर्रमनगर निवासी सुभाष चन्द्र वर्मा पुत्र भवर लाल वर्मा का अपने भाई अरविन्द कुमार वर्मा के साथ जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। आज प्रातः नौ बजे लगभग जब सुभाष चन्द्र वर्मा अपने भाई अरविन्द के घर गये और अरविन्द से कहा कि हमे गैरेज की चांबी दे दो उसमें खाद की बोरी रखी है हमे अपने खेतो में खाद लगवाना है। जिस पर अरविन्द ने सुभाष से कहा कि तुम अपना सामान अपने घर में रखा करो रोज-रोज चले आते हो कि चाबी दे दो। जिस पर सुभाष ने अरविन्द से कहा कि यह गैरेज तो पापा ने बनवाया है और इस पर दोनो का हक है। तब अरविन्द ने अपने बेटे नितिन को आवाज देकर कहा कि इन्हे गैरेज की चांबी दो जिस पर नितिन ने गुस्से में कहा कि आज इन्हे हम चांबी दिये ही देते है कहते हुए घर में गया और अन्दर से तमंचा निकाल लाया और अपने चाचा सुभाष चन्द्र वर्मा पर फायर कर दिया। फायर लगते ही सुभाष जमीन पर गिर पड़ा जब फायर मारे जाने की जानकारी सुभाष के परिवारीजन को हुई तो वो आनन-फानन सुभाष को एक निजी गाड़ी से मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां डाक्टरो ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular