तालाब में मिली लावारिस लाश, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा

0
15
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कठौतिया गोकुल गांव के पश्चिम तालाब में मिली लाश
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कठौतिया गोकुल गांव के तालाब में मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला जिसकी उम्र करीब 18 साल लग रही है।सूचना पर पंहुंची डुमरियागंज पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कठौतिया गोकुल गांव के पश्चिम एक तालाब है,जो सैवाल से पटा है।दोपहर करीब तीन बजे गांव की एक महिला तालाब के बगल स्थित खेत से घास काटने गई थी,तालाब में दो कुत्तों को कुछ नोच कर खाते हुए आपस में लड़ रहे थे।कुत्तों को तालाब में लड़ते देख महिला करीब गई तो देखा कि एक युवक का लाश दिखा जिसे कुत्ते नोच रहे थे।तत्काल लाश की सूचना गांव वालों को दिया,गांव वालों इसकी सूचना डुमरियागंज पुलिस को दी,मौके पर पंहुंची डुमरियागंज पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल कर पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में इंचार्ज  प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि शव का सिनाख्त इटवा थाना क्षेत्र के मैनहवा गांव निवासी सूफियान 18 वर्ष के रूप में हुई है, जिसका पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here