नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी ने नीट यूजी 2023 के टॉप परफोर्मर्स की घोषण की है जिन्होंने बेहद प्रतिस्पर्धी मेडिकल एंट्रेन्स प्ररीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। 23,000 से अधिक छात्र नीट यूजी 2023 के लिए क्वालीफाय हुए हैं, जो अनएकेडमी के व्यापक लर्निंग प्रोग्रामों की पहुंच और प्रभाव को दर्शाता है। परिणामों की बात करें तो 6 छात्रों ने टॉप 100 में रैंक हासिल किए हैं, जबकि54 छात्रों ने टॉप 1000 में रैंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा 3 छात्र राज्य के टॉपर रहे हैं और 4 छात्रों ने कैटेगरी में टॉप पॉज़िशन हासिल की हैं। 21 छात्रों ने 700 से अधिक स्कोर हासिल करते हुए अनएकेडी के नीट यूजी छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों का प्रदर्शन किया है। ‘‘हम अनएकेडमी से नीट यूजी 2023 में टॉप परफोर्म करने वाले छात्रों को बधाई देते हैं। उनकी सफलता हमारे समग्र्र लर्निंग प्रोग्रामों की प्रभाविता को दर्शाती है। हमें गर्व है कि हम उनके डॉक्टर बनने की भावी याात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।’’अनएकेडमी के सह-संस्थापक एवं सीईओगौरव मुंजाल ने कहा।