उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य @2047 का आयोजन 

0
287

 

 

अवधनामा संवाददाता’

सोनभद्र/बीजपुर  |  विद्युत क्षेत्र देश के  विकास की धुरी है और आजादी के अमृत महोत्सव के इस अवसर पर देश और विशेषतः उत्तर प्रदेश में विद्युत क्षेत्र में हुई उपलब्धियों को सांझा करने के लिए उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा @2047, कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | भारत सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्जवल भविष्य का आयोजन 25 से 30 जुलाई के उत्तर प्रदेश  के समस्त जिलो में जिला प्रशासन के नेतृत्व में किया जाएगा |देश के 733 जिलो के लगभग 1546 स्थानों पर यह उत्सव मनाया जाएगा |
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में एवं एनटीपीसी रिहंद के संचालन में  27 जुलाई को नवीन मंडी ,चंदौली एवं  29 जुलाई को शहीद स्मारक स्थल धानापुर, सकलडीहा में ”उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य” के तहत  बिजली महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है | कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा आज़ादी से अब तक ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली विकास की सम्भावनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा तैयार की गयी लघु फिल्म एवं विडियो का भी प्रसारण किया जाएगा | जिसके माध्यम से पिछले 08 वर्षों में बीजली के क्षेत्र में देश एवं प्रदेश के बहुत सी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सबके समक्ष सांझा किया जाएगा | आयोजन में ऊर्जा विभाग से संबन्धित विषय जैसे ऊर्जा संरक्षण, विद्युतीकरण से मानव जीवन  में परिवर्तन, नुक्कड़ नाटक आदि की प्रस्तुति दी  जाएगी |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here