चोरी की बाईक समेत दो वाहन चोर दबोचे

0
2002

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल व 02 नाजायज छुरे बरामद किए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुतुबशेर के थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जितेन्द्र पुत्र रामपाल निवासी ग्राम बनीखेडा थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर व मुकेश पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम बनीखेडा थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को नन्दपुरी कालोनी रजवाहा भट्टे के पास से 2 नाजायज छुरो व 01 मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस बिना रजिस्ट्रेशन नं0 के गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम दोनो मिलकर इस मोटरसाईकिल को कई महीने पहले सिगरेट फैक्ट्री के पास से चोरी किया था, जिसको वह गुपचुप तरीके से गांव व देहात में चला लेते थे और ये छुरेरूतबा दिखाने के लिये अपने पास रखते हैं। वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार, उपनिरीक्षक सचिन पुनिया, हैड कांस्टेबल नवजीत कुमार व संजीव शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here