बांसी सिद्धार्थनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर शैलेश कुमार के निर्देश पर आज दिनांक 10/05/2025 को विकास क्षेत्र खेसरहा के ग्राम पंचायत कुर्थिया में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय गौतम बुद्ध एकेडमी कुर्थिया एवं श्रीराम ग्लोबल एकेडमी कुर्थिया को बंद कराया गया। गौतम बुद्ध एकेडमी का संचालन कक्षा 1 से 5 तक किया जा रहा था जिसमें 35 बच्चे अध्ययनरत थे। विद्यालय के प्रबंधक सिकंदर कुमार को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों का आगामी 5 दिवस में नजदीकी परिषदीय विद्यालयों अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में नामांकन कराएं एवं इसकी सूचना कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी खेसरहा को प्राप्त कराएं। इसी क्रम में श्री राम ग्लोबल एकेडमी, कुर्थिया का संचालन कक्षा 1 से 5 तक किया जा रहा था जिसमें 40 -45 बच्चे अध्ययनरत थे।
विद्यालय के प्रबंधक आर के यादव को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों का आगामी 5 दिवस में नजदीकी परिषदीय विद्यालयों अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नामांकन कराएं और इसकी सूचना कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी खेसरहा को प्राप्त कराएं, यदि ऐसा नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई हेतु बाध्य होना पड़ेगा। खंड शिक्षा अधिकारी खेसरहा नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अन्य गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को भी नोटिस जारी की गई है यदि वह विद्यालय बंद नहीं करते हैं तो एक अभियान चलाकर जल्द ही खेसरहा ब्लॉक के समस्त गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराया जाएगा।